बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे में 261 लोगों के मौत हो गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोगों के घायल हो गये हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बहानगा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक यात्री ट्रेन के आपस में भिड़ जाने से दुर्घटना हुई है, जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. हादसे की तस्वीरें बहुत दर्दनाक है.
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-fxqgjsbakaat9gl.jpg)
अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. हादसा शाम करीब सात बजे हुआ है. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने पीटीआई वीडियो सेवा से कहा कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और इसके 10-12 डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस की पटरी पर जा गिरे. शुक्रवार शाम को हुए हादसे के बाद से पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला है. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में घायल 900 से अधिक लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-fxqxwgsaqaa2r7y.jpg)
राजधानी भुवनेश्वर समेत आसपास के जिलों के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. हादसे में गंभीर घायलों के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाया गया है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 100 एंबुलेंस को लोगों को लगाया गया है लेकिन घायलों की बहुत ज्यादा होने के कारण परेशानी हो रही है. इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसों को लगाया गया है.
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-vlcsnap-2023-06-03-09h35m43s620.jpg)
रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्री ने मृतकों के परिजन के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की. बालासोर अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. हादसे में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ रही है.
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-fxqbn47amaaysvw.jpg)
सभी अस्पताल दे रहे सहयोग
मुख्य सचिव ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मौके पर हैं. इसके अलावा 700 से अधिक रेस्क्यू फोर्स के जवान राहत और बचाव काम में लगे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चला है. मुख्य सचिव के मुताबिक सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं.
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-fxqaxgvagaa7gpr.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-vlcsnap-2023-06-03-09h37m16s579.png)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-fxqbmsiacaay5qz.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-fxqtdchauaaooni.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-fxqzvqaamaadvnr-lll.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-fxqpkimayaa7y2e.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-fxqzu-sakaec8bu.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-vlcsnap-2023-06-03-09h37m23s432.png)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_odisha-fxqzvqaamaadvnr.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_th5.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_th2.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_th3.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_th1.jpg)
![Odisha train derailment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18661942_th4.jpg)