लुधियाना: एक ट्रैफिक कर्मचारी को वाहन के बोनट पर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार चालक ट्रैफिक कर्मचारी को काफी दूरी तक कार को बोनट पर घसीटते हुए ले जा रहा दिख रहा है (traffic employee dragged on car bonnet). घटना माता रानी चौक की बताई जा रही है, जहां एक होंडा अमेज कार को एक ट्रैफिक अधिकारी ने रुकने का इशारा किया. कार चालक ने वाहन रोकने के बजाए स्पीड बढ़ा दी.
ट्रैफिक कर्मचारी वाहन के बोनट पर लटक गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस मामले में एडीसीपी रूपिंदर कौर सरन ने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और पुलिस ने आरोपी की कार बरामद कर ली है.
पुलिसकर्मी की पहचान हरदीप सिंह के रूप में हुई है. चालक की इस हरकत से पुलिसकर्मी हरदीप सिंह की वर्दी भी फट गई और उन्हें चोटें भी आई हैं. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है.
दरअसल, यह पूरा मामला तब हुआ जब कार चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था, तभी ट्रैफिक कर्मचारी हरदीप सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उसे घसीटते हुए काफी दूर रुकने वाली जगह पर ले गया.
पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना : आपको बता दें कि इससे पहले जालंधर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. मिल्क बार चौक पर पुलिस ने एक कार सवार को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद कार सवार, एएसआई मुल्ख राज को कार के बोनट पर काफी दूर तक खींचकर ले गया. आम लोगों और पुलिस ने मुश्किल से कार को रोककर एएसआई की जान बचाई. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें- Road Rage In Mumbai: कार चालक ने पुलिस कॉन्स्टेबल को बोनट पर 1 किमी तक घसीटा