हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते
हैं.
1. यूपी में संक्रमण कम हुआ या टेस्टिंग, आंकड़ों ने खोली सरकार की पोल
उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ गांवों में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान संदिग्ध मरीजों की घर-घर जाकर कोरोना जांच की गई. सरकार से लेकर डब्ल्यूएचओ तक ने इसमें पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात ही साबित हुए. इस रिपोर्ट में पढ़िये कि यूपी में संक्रमण नहीं, टेस्टिंग कम हो रही है.
2. घटेगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की लागत, आईआईएससी के वैज्ञानिक करेंगे सरकार की मदद
कर्नाटक के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के के सुधाकर ने आईआईएससी के निदेशक प्रो गोविंदन रंगराजन के साथ बातचीत में कम लागत और कुशल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विकसित करने में संस्थान की विशेषज्ञता मांगी है. उन्होंने आईआईएससी के टीके के बारे में भी बात की जो मौजूदा टीकों की तुलना में वायरस को अधिक बेअसर करने का दावा करता है और इसे कमरे के तापमान में संग्रहित किया जा सकता है.
3. पूरे देश में कोरोना के बीच मनाई जा रही ईद, बधाइयों का तांता शुरू
ईद का चांद दिखते ही लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई देना भी शुरू कर दिया था, हालांकि कोविड महामारी की वजह से पिछले दो साल से ईद पर वह रौनक नहीं दिखी जो पहले दिखती थी, लेकिन फिर भी लोग इसको लेकर खासे उत्साहित हैं.
4.अपराधियों ने संसदीय प्रजातांत्रिक मूल्यों को किया चौपट
1954 में 'द गार्डियन' ने भारतीय संसद के कार्य करने के तरीके की प्रशंसा करते हुए लिखा था कि यह पूरे एशिया के लिए एक स्कूल साबित हो सकता है. विडंबना देखिए, आज संसद द्वारा पारित संकल्पों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. विधानमंडल के इस नैतिक पतन की क्या वजहें हैं. वर्तमान संसद में 43 फीसदी सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
5. मराठा आरक्षण : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका
उच्चतम न्यायालय द्बारा पिछले सप्ताह मराठा आरक्षण को असंवैधानिक करार दिए जाने के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की है. पांच मई को सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को निरस्त करते हुए 50 फीसदी आरक्षण की सीमा लांघने को समानता के अधिकार का उल्लंघन बताया था.
6. प्रियंका गांधी ने गंगा में शव मिलने के मामले की न्यायिक जांच की मांग की
बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी के घाटों पर शवों के मिलने के मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच की बात कही है.
7. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में 14 लाख के दो नक्सली मारे गए
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोरचुल के जंगलों में 50 से ज्यादा नक्सलवादी एकत्र हैं. उन्होंने बताया कि सी-60 कमांडो की टीम, गढ़चिरौली पुलिस का विशेष दस्ता और अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो नक्सलवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरु कर दीं.
8. हरियाणा : 100 करोड़ की कोकीन को ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था तस्कर, धरा गया
पुलिस ने लकड़ी की ट्रे में कोकीन छिपाकर ऑस्ट्रेलिया भेजने वाले एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दस किलो बरामद इस कोकीन की कीमत मार्केट में करीब 100 करोड़ के आसपास है.
9. पंजाब के अस्पताल को खराब वेंटिलेटर भेजने की खबरें निराधार : केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गुरु गोबिंद सिंह (जीजीएस) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अवसंरचना के अभाव की वजह से ये जीवनरक्षक मशीन खराब हुई हैं.
10. गंगा में लाश मामला : मानवाधिकार आयोग ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार को नोटिस जारी किया
उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी में कई लाशें मिलने की शिकायतों के बाद बृहस्पतिवार को एनएचआरसी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय और दोनों राज्यों को नोटिस जारी किया.