हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. महाराष्ट्र : कोविड केंद्र से दो कैदी फरार, चार सिपाही निलंबित
ठाणे जिले के भिवंडी में कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती दो कैदी शुक्रवार को फरार हो गए मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
2. छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन को किया डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित
दंतेवाड़ा में भांसी और बचेली के बीच नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन राेककर भारत बंद को लेकर बैनर, पोस्टर टांगे. अचानक ट्रेन जाने से यात्रियाें में दहशत फैल गई.
3. भोपाल: मरीजों को नॉर्मल इंजेक्शन लगाकर नर्स चुराती थी रेमडेसिविर, ब्लैक में बेचता था प्रेमी
कोरोना मरीज के लिए इन दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन संजीवनी बूटी का काम कर रही है. ऐसे में एक नर्स मरीजों को रेमडेसिविर की जगह नॉर्मल इंजेक्शन देने लगी. नर्स अपने प्रेमी के साथ मिलकर मरीजों को दिए जाने वाले रेमडेसिविर की बड़े स्तर पर कालाबाजारी करने लगी. फिलहाल, मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच गया है.
4. दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 348 की मौत, 24,000 से अधिक नए मामले
दिल्ली में कोरोना कहर बरपा रहा है. दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 24 हजार से अधिक नए मामले आए हैं. वहीं इस वायरस 348 लोगों की मौत हो गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
5. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे सेना की पूर्वी कमान के नए कमांडर : सूत्र
सेना की अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जरनल मनोज पांडे पूर्वी कमान के नए कमांडर होंगे. वह एक जून को प्रभार संभालेंगे. वह लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की जगह लेंगे.
6. भारत-चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटने पर अमित शाह ने लिया संज्ञान
उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्र सुमना में बीआरओ कैंप के पास ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया. बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने घटना की पुष्टि की है. गृह मंत्री अमित शाह ने ग्लेशियर टूटने की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है और आईटीबीपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
7. राहुल और गेल की शानदार बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियन्स को हराया
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की है. कप्तान रोहित शर्मा की 63 रन की पारी के बाद भी मुंबई इंडियन्स पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 131 रन बना सकी. पंजाब ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की.
8. कोविड-19 के चलते INI CET PG 2021 प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए INI CET PG प्रवेश परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया है. बता दें कि यह परीक्षा आठ मई को होनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.
9. अगले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में आएगी गिरावट : एक्सपर्ट
एटीई चंद्रा फाउंडेशन के अनुसार, मुंबई में आने वाले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामालों में गिरावट आएगी, क्योंकि मुंबई की 40 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी विकसित हो गया है.
10. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हरेराम सिंह का निधन
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज और लॉ फैकल्टी के छात्र रहे हरेराम सिंह ने लंबी बीमारी के बाद आज दम तोड़ दिया. बता दें कि हरे राम सिंह रामजस कॉलेज के छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने मंडल कमीशन के खिलाफ हुए आंदोलन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. इसके अलावा वह एन्टी मंडल कमीशन फोरम (एएमसीएफ) के संयोजक भी रह चुके हैं.