ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता का निधन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:02 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट, सिंधिया-अनुप्रिया हो सकते हैं शामिल, और भी हैं कई चेहरे

पीएम मोदी (pm modi) के मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो सकता है. इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों की माने 10 दिनों से पीएम मोदी खुद सभी मंत्रालयों की समीक्षा कर रहे हैं और इसमें उनका साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दे रहे हैं. खबरों के मुताबिक, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, देवेंद्र फडणवीस को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उन्हें अधिक तरजीह दी जाएगी. बता दें कि 2019 में मोदी मंत्रिमंडल के गठन के बाद से अब तक विस्तार नहीं हुआ है. इस संबंध में पढ़ें वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की यह रिपोर्ट....

2. ट्विटर पर ट्रोल हुए सुब्रमण्यम स्वामी तो ट्रोलर्स को बताया 'गंधभक्त'

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्विट पर जब लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी तो वे खासे नाराज हो गए. उन्होंने ट्रोल करने वालों को 'अंधभक्त' और 'गंधभक्त' तक की उपमा दे डाली. जानें क्या है पूरा मामला.

3. ओडिशा : पूर्व जिलाधिकारी के घर से नाबालिग लड़की को किया गया रेस्क्यू

शासन-प्रशासन से जुड़े लोगों से यह उम्मीद की जाती है कि वे कोई गैर-कानूनी कार्य या मानवाधिकारों के विपरीत कार्य नहीं करेंगे. लेकिन जब व्यवस्था से जुड़े लोग ही शोषण करने लगें तो आम लोगों से उम्मीद करना बेमानी हो जाता. ऐसा ही वाकया ओडिशा के भुवनेश्वर में सामने आया है.

4. राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

कोरोना काल में पिछले 15 महीनों में जिस फिल्मी दुनिया के सितारे की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है वे हैं सोनू सूद. हजारों लोगों की मदद कर सुर्खियों में आने वाले सोनू सूद ने ईटीवी भारत दिल्ली के स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत पर कई धमाकेदार बयान दिए. सोनू सूद के काम, उनकी शोहरत और इस बीच खड़े हुए विवाद पर अब तक का सबसे बेबाक इंटरव्यू...

5. 'क्या राजस्थान में गिर जाएगी गहलोत सरकार', भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बढ़ाया सस्पेंस

पिछले एक साल से देश लगातार स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहा है. कोरोना महामारी से लड़ते हुए, जहां हमारे देश के लाखों नागरिक असमय ही काल के गाल में समा गए. वहीं बार-बार लगते लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया. इन सबके बीच केन्द्र सरकार के कई निर्णयों को आम लोगों ने सराहा, तो कई निर्णयों की जमकर आलोचना भी हुई. इन्हीं सब मुद्दों पर ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज कोर्डिनेटर सचिन शर्मा ने राजस्थान से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से बात की.

6. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता का निधन, परिवार ने किया अंगदान

एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का सोमवार को यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. परिवार ने उनके ऑर्गन दान करने की अनुमति दी, जिसके बाद अंगदान की प्रक्रिया की गई. मंगलवार की सुबर उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा जाएगा.

7. पश्चिम बंगाल में कुछ ढील के साथ 30 जून तक बढ़ाई गईं पाबंदियां

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में सुधार के चलते कुछ ढील के साथ मौजूदा पाबंदियों को 15 और दिनों के लिए 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है.

8. महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री पद व लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-शिवसेना के अलग सुर

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने संकेत दिया है कि कांग्रेस आलाकमान चाहेगा तो वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने के लिए तैयार हैं. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मुख्यमंत्री का पद पांच साल के कार्यकाल में शिवसेना के पास ही रहेगा और यह ऐसा है जिस पर कोई 'समझौता' नहीं किया जा सकता. कांग्रेस 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात भी कही है.

9. कर्नाटक : 16 जून को बेंगलुरू पहुंचेंगे भाजपा के प्रदेश प्रभारी, बढ़ी सियासी हलचल

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह 16 जून को बेंगलुरू पहुंचने वाले हैं, जिसे लेकर प्रदेश भाजपा में सियासी तापमान बढ़ गया है. दरअसल, पार्टी आंतरिक चुनौतियों से जूझ रही है और प्रभारी अरुण सिंह इसी का हल निकालने के लिए प्रदेश के दौरे पर पहुंचने वाले हैं.

10. बिहार : झोपड़ी से बंगले तक का सियासी सफर, पढ़ें कैसे लोजपा आगे बढ़ती गई

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का कुनबा बिखर चुका है. राजनीतिक बंगला, बागियों की बगावत में ढह चुका है. आगे पढ़िये एलजेपी के अर्श से लेकर फर्श तक की पूरी कहानी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट, सिंधिया-अनुप्रिया हो सकते हैं शामिल, और भी हैं कई चेहरे

पीएम मोदी (pm modi) के मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो सकता है. इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों की माने 10 दिनों से पीएम मोदी खुद सभी मंत्रालयों की समीक्षा कर रहे हैं और इसमें उनका साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दे रहे हैं. खबरों के मुताबिक, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, देवेंद्र फडणवीस को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उन्हें अधिक तरजीह दी जाएगी. बता दें कि 2019 में मोदी मंत्रिमंडल के गठन के बाद से अब तक विस्तार नहीं हुआ है. इस संबंध में पढ़ें वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की यह रिपोर्ट....

2. ट्विटर पर ट्रोल हुए सुब्रमण्यम स्वामी तो ट्रोलर्स को बताया 'गंधभक्त'

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्विट पर जब लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी तो वे खासे नाराज हो गए. उन्होंने ट्रोल करने वालों को 'अंधभक्त' और 'गंधभक्त' तक की उपमा दे डाली. जानें क्या है पूरा मामला.

3. ओडिशा : पूर्व जिलाधिकारी के घर से नाबालिग लड़की को किया गया रेस्क्यू

शासन-प्रशासन से जुड़े लोगों से यह उम्मीद की जाती है कि वे कोई गैर-कानूनी कार्य या मानवाधिकारों के विपरीत कार्य नहीं करेंगे. लेकिन जब व्यवस्था से जुड़े लोग ही शोषण करने लगें तो आम लोगों से उम्मीद करना बेमानी हो जाता. ऐसा ही वाकया ओडिशा के भुवनेश्वर में सामने आया है.

4. राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

कोरोना काल में पिछले 15 महीनों में जिस फिल्मी दुनिया के सितारे की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है वे हैं सोनू सूद. हजारों लोगों की मदद कर सुर्खियों में आने वाले सोनू सूद ने ईटीवी भारत दिल्ली के स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत पर कई धमाकेदार बयान दिए. सोनू सूद के काम, उनकी शोहरत और इस बीच खड़े हुए विवाद पर अब तक का सबसे बेबाक इंटरव्यू...

5. 'क्या राजस्थान में गिर जाएगी गहलोत सरकार', भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बढ़ाया सस्पेंस

पिछले एक साल से देश लगातार स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहा है. कोरोना महामारी से लड़ते हुए, जहां हमारे देश के लाखों नागरिक असमय ही काल के गाल में समा गए. वहीं बार-बार लगते लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया. इन सबके बीच केन्द्र सरकार के कई निर्णयों को आम लोगों ने सराहा, तो कई निर्णयों की जमकर आलोचना भी हुई. इन्हीं सब मुद्दों पर ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज कोर्डिनेटर सचिन शर्मा ने राजस्थान से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से बात की.

6. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता का निधन, परिवार ने किया अंगदान

एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का सोमवार को यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. परिवार ने उनके ऑर्गन दान करने की अनुमति दी, जिसके बाद अंगदान की प्रक्रिया की गई. मंगलवार की सुबर उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा जाएगा.

7. पश्चिम बंगाल में कुछ ढील के साथ 30 जून तक बढ़ाई गईं पाबंदियां

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में सुधार के चलते कुछ ढील के साथ मौजूदा पाबंदियों को 15 और दिनों के लिए 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है.

8. महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री पद व लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-शिवसेना के अलग सुर

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने संकेत दिया है कि कांग्रेस आलाकमान चाहेगा तो वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने के लिए तैयार हैं. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मुख्यमंत्री का पद पांच साल के कार्यकाल में शिवसेना के पास ही रहेगा और यह ऐसा है जिस पर कोई 'समझौता' नहीं किया जा सकता. कांग्रेस 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात भी कही है.

9. कर्नाटक : 16 जून को बेंगलुरू पहुंचेंगे भाजपा के प्रदेश प्रभारी, बढ़ी सियासी हलचल

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह 16 जून को बेंगलुरू पहुंचने वाले हैं, जिसे लेकर प्रदेश भाजपा में सियासी तापमान बढ़ गया है. दरअसल, पार्टी आंतरिक चुनौतियों से जूझ रही है और प्रभारी अरुण सिंह इसी का हल निकालने के लिए प्रदेश के दौरे पर पहुंचने वाले हैं.

10. बिहार : झोपड़ी से बंगले तक का सियासी सफर, पढ़ें कैसे लोजपा आगे बढ़ती गई

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का कुनबा बिखर चुका है. राजनीतिक बंगला, बागियों की बगावत में ढह चुका है. आगे पढ़िये एलजेपी के अर्श से लेकर फर्श तक की पूरी कहानी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.