हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. एंटीलिया के बाहर पीपीई किट में दिख रहा शख्स सचिन वाजे ही था : एनआईए का खुलासा
एनआईए ने पुष्टि की है कि अंबानी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में पीपीई किट पहने देखा गया व्यक्ति सचिन वाजे ही था.
2. लोकसभा चुनाव-2019 के बाद से अब तक 13 सांसद हो चुके हैं दिवंगत
2019 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद अब तक 13 सांसद इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इनमें से आठ लोकसभा के और पांच राज्यसभा के सांसद थे. आइए एक नजर डालते हैं.
3. कोरोना संकट : मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद बोले पीएम, लापरवाही न करें
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महामारी को रोकना जरूरी है.
4. विदेश मंत्री ने कहा देश में विकसित कोरोना टीके की वैश्विक मांग
लोक सभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कोरोना से लड़ने भारत में विकसित टीकों की वैश्विक स्तर पर मांग है. वे वैक्सीन मैत्री पहल के बारे में जानकारी दे रहे थे.
5. पाक पीएम इमरान खान ने अलापा कश्मीर का राग, कहा भारत उठाए पहला कदम
पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कश्मीर मसले को सुलझाने को वो तैयार हैं बशर्ते भारत को पहला कदम उठाना होगा.
6. भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, दिल्ली में बरामद हुआ शव
भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा दिल्ली स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं. 62 वर्षीय राम स्वरूप हिमाचल के मंडी से निर्वाचित सांसद थे. उनके निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. शर्मा ने कथित रूप से आत्महत्या की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शर्मा के निधन पर शोक जताया है.
7. ममता से बोले चुनाव आयुक्त, सत्तारूढ़ दल से करीबी के आरोप में अपमानित करना ठीक नहीं
प्रभारी उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने ममता बनर्जी से कहा है कि आयोग इस बात को पसंद नहीं करेगा कि किसी राजनीतिक दल से कथित निकटता को लेकर उसे सवालों के कठघरे में खड़ा कर अपमानित किया जाए.
8. चुनाव तो सद्दाम और गद्दाफी भी जीतते थे, संस्थाओं की आजादी अहम : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि संसद हो, न्यायपालिका हो या मीडिया हो, मौजूदा सरकार द्वारा संस्थानों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव केवल मतदान करना नहीं हैं. राहुल ने कहा कि चुनाव तो इराक के सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी जीतते थे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था कि इराक और लीबिया में मतदान नहीं हुए, लेकिन वोट की सुरक्षा के लिए संस्थागत ढांचे नहीं थे.
9. तमिलनाडु का चुनावी रण : आम लोगों के बीच पहुंचे कमल हासन ने ऐसे मांगा समर्थन
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए नेता हर जतन कर रहे हैं, ऐसे में अभिनेता से नेता बने कमल हासन कैसे पीछे रह सकते हैं. मक्कल नीथि मैयम के प्रमुख कमल हासन चुनाव प्रचार के लिए ऑटो रिक्शा में निकले, इस दौरान उन्होंने वोटरों को लुभाने के सभी जतन किए. तमाम राहगीरों से उन्होंने दुआ-सलाम की तो कुछ से हाथ भी मिलाया.
10. बंगाल चुनाव : तृणमूल आज जारी करेगी घोषणा पत्र, तीन बार टल चुका है कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी. चुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे. इसी बीच तीन बार टलने के बाद आज तृणमूल कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.