ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - amit shah

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 4:06 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शाह का दावा- बंगाल में पहले चरण की 30 में से 26 सीटें जीतेगी भाजपा

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान हुआ. मैं मतदान करने के लिए दोनों राज्यों के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा.

2. राहुल बोले- तमिलनाडु के CM जब पीएम के पैरों में झुकते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता

तमिलनाडु विथानसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस नेता ने एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने रैली में तमिलनाडु सीएम, पीएम मोदी औक अमित शाह को आड़े हाथ लिया.

3. जानिए, स्वेज नहर में कंटेनर फंसने से क्यों मचा है बवाल

लाल सागर और भूमध्य सागर को जोड़ने वाला स्वेज नहर दुनिया के सबसे व्यस्ततम जल मार्गों में से एक है. यह एशिया और मध्यपूर्व तथा यूरोप के बीच जल मार्ग से होने वाले कारोबार का सबसे अहम लिंक है. लेकिन ताइवान की एक कंटेनर के मार्ग में फंसने की वजह से आवाजाही प्रभावित हो गई है. स्वेज नहर 120 मील लंबा और 205 मीटर चौड़ा है. आइए जानते हैं विस्तार से आखिर इस मार्ग को इतना अधिक महत्व क्यों दिया जाता है.

4. लव जिहाद पर भाजपा के भय फैलाने का केरल में नहीं होगा असर : शशि थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर मीडिया से कहा कि केरल में हवा का रूख स्पष्ट रूप से यूडीएफ के पक्ष में है और दो मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के दिन वह बड़ी जीत हासिल होने की उम्मीद करते हैं. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ संप्रदायवाद और लव जिहाद पर भय फैलाने का काम कर सकती है.

5. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में की जाएगी अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच

उद्धव सरकार ने अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को सौंपने का फैसला किया है. इस पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जो आरोप मुझ पर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर ने लगाए थे, मैंने उसकी जांच कराने की मांग की थी.

6. देश के कई राज्यों में भू जल स्तर का हाल बेहाल, यहां जानिये अपने प्रदेश का हाल

देशभर में भू जल की क्या स्थिति है, यदि इस पर एक नजर डालेंगे, तो आप हैरान रह जाएंगे. लोकसभा में पूछे एक सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से साल आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 6881 स्थानों का आकलन किया गया, इसमें से 37 फीसदी पर स्थिति गंभीर बताई गई है

7. फास्टैग पर ऑनलाइन फ्रॉड का 'साया', जानें कैसे बचें

15 फरवरी से पूरे देश में टोल प्लाजा से गुजरने के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है. टोल कलेक्शन में पारदर्शिता, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने, वेटिंग टाइम घटाने और स्मूथ ट्रैफिक को बढ़ावा देने के लिए इस व्यवस्था को लाया गया है. हालांकि, कई जगहों पर फास्टैग के नाम पर फ्रॉड की शिकायतें सामने आईं हैं.

8. त्योहारों की बधाई के साथ PM मोदी की अपील- दवाई भी, कड़ाई भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' में देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. 'मन की बात' का यह 75वां संस्करण है.

9. पश्चिम बंगाल: पहले चरण के चुनाव के बाद भी कांग्रेस नेताओं में तालमेल नहीं

केरल में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वामदलों पर हमला करते रहे हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 'न्याय' को प्रमुखता से स्थान दिया है. इसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को 5,700 रुपए प्रति महीना समर्थन का आश्वासन दिया गया है.

10. एलडीएफ-यूडीएफ केरल में मैत्री मैच खेल रही हैं : राजनाथ

6 अप्रैल को केरल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजनाथ ने यहां एलडीएफ और यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और वाम दल पश्चिम बंगाल से 2,000 किलोमीटर दूर केरल में एक-दूसरे के खिलाफ जी जान से लड़ रहे हैं, लेकिन वे आपस में सहयोगी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों केरल में मैत्री मैच खेल रहे हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शाह का दावा- बंगाल में पहले चरण की 30 में से 26 सीटें जीतेगी भाजपा

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान हुआ. मैं मतदान करने के लिए दोनों राज्यों के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा.

2. राहुल बोले- तमिलनाडु के CM जब पीएम के पैरों में झुकते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता

तमिलनाडु विथानसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस नेता ने एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने रैली में तमिलनाडु सीएम, पीएम मोदी औक अमित शाह को आड़े हाथ लिया.

3. जानिए, स्वेज नहर में कंटेनर फंसने से क्यों मचा है बवाल

लाल सागर और भूमध्य सागर को जोड़ने वाला स्वेज नहर दुनिया के सबसे व्यस्ततम जल मार्गों में से एक है. यह एशिया और मध्यपूर्व तथा यूरोप के बीच जल मार्ग से होने वाले कारोबार का सबसे अहम लिंक है. लेकिन ताइवान की एक कंटेनर के मार्ग में फंसने की वजह से आवाजाही प्रभावित हो गई है. स्वेज नहर 120 मील लंबा और 205 मीटर चौड़ा है. आइए जानते हैं विस्तार से आखिर इस मार्ग को इतना अधिक महत्व क्यों दिया जाता है.

4. लव जिहाद पर भाजपा के भय फैलाने का केरल में नहीं होगा असर : शशि थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर मीडिया से कहा कि केरल में हवा का रूख स्पष्ट रूप से यूडीएफ के पक्ष में है और दो मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के दिन वह बड़ी जीत हासिल होने की उम्मीद करते हैं. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ संप्रदायवाद और लव जिहाद पर भय फैलाने का काम कर सकती है.

5. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में की जाएगी अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच

उद्धव सरकार ने अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को सौंपने का फैसला किया है. इस पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जो आरोप मुझ पर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर ने लगाए थे, मैंने उसकी जांच कराने की मांग की थी.

6. देश के कई राज्यों में भू जल स्तर का हाल बेहाल, यहां जानिये अपने प्रदेश का हाल

देशभर में भू जल की क्या स्थिति है, यदि इस पर एक नजर डालेंगे, तो आप हैरान रह जाएंगे. लोकसभा में पूछे एक सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से साल आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 6881 स्थानों का आकलन किया गया, इसमें से 37 फीसदी पर स्थिति गंभीर बताई गई है

7. फास्टैग पर ऑनलाइन फ्रॉड का 'साया', जानें कैसे बचें

15 फरवरी से पूरे देश में टोल प्लाजा से गुजरने के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है. टोल कलेक्शन में पारदर्शिता, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने, वेटिंग टाइम घटाने और स्मूथ ट्रैफिक को बढ़ावा देने के लिए इस व्यवस्था को लाया गया है. हालांकि, कई जगहों पर फास्टैग के नाम पर फ्रॉड की शिकायतें सामने आईं हैं.

8. त्योहारों की बधाई के साथ PM मोदी की अपील- दवाई भी, कड़ाई भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' में देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. 'मन की बात' का यह 75वां संस्करण है.

9. पश्चिम बंगाल: पहले चरण के चुनाव के बाद भी कांग्रेस नेताओं में तालमेल नहीं

केरल में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वामदलों पर हमला करते रहे हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 'न्याय' को प्रमुखता से स्थान दिया है. इसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को 5,700 रुपए प्रति महीना समर्थन का आश्वासन दिया गया है.

10. एलडीएफ-यूडीएफ केरल में मैत्री मैच खेल रही हैं : राजनाथ

6 अप्रैल को केरल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजनाथ ने यहां एलडीएफ और यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और वाम दल पश्चिम बंगाल से 2,000 किलोमीटर दूर केरल में एक-दूसरे के खिलाफ जी जान से लड़ रहे हैं, लेकिन वे आपस में सहयोगी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों केरल में मैत्री मैच खेल रहे हैं.

Last Updated : Mar 28, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.