ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, शिक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई की मई में आयोजित होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठ रही है.

2. दो लोगों का एनकाउंटर करने की योजना बना रहा था सचिन वाजे

एंटीलिया सुरक्षा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों ने बताया है वाजे दो लोगों का एनकाउंटर करने की योजना बना रहा था.

3. पाक को जवाब देने के लिए अधिक सैन्य ताकत का प्रयोग कर सकता है भारत: रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, पाकिस्तान द्वारा की गई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष उकसावे की कार्रवाई का जवाब पहले के मुकाबले अब और अधिक सैन्य ताकत से दे सकता है तथा तनाव बढ़ने से परमाणु अस्त्र संपन्न दोनों देशों के बीच संघर्ष का खतरा बढ़ गया है.

4. देश में कोरोना के 1.84 लाख से अधिक केस, 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 1000 पार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार, देश और दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, मामले रोज़ बढ़ते जा रहे हैं. एक हफ़्ते पहले 6,000 बेड थे, अब दिल्ली में 13,000 से ज़्यादा बेड हैं, हम बहुत तेज़ी से बेड बढ़ा रहे हैं. वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है.

5. व्यापक स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगा रही है सरकार : निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दूसरी बार संक्रमण के तेजी से फैलने के बावजूद हमारा यह स्पष्ट रुख है कि हम व्यापक स्तर पर 'लॉकडाउन' लगाने नहीं जा रहे हैं. हम पूर्ण रूप से अर्थव्यवस्था को ठप नहीं करना चाहते.
6. पंच तीर्थ के रूप में विकसित किए जा रहे बाबा साहेब से जुड़े स्थान- पीएम

वाइस चांसलर्स के राष्ट्रीय सेमिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो उसी कालखंड में बाबा साहेब अंबेडकरजी की जयंती का अवसर हमें उस महान यज्ञ से भी जोड़ता है, भविष्य की प्रेरणा से भी जोड़ता है. मैं सभी देशवासियों की तरफ से बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

7. पलायन कर रहे श्रमिकों के रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था करे सरकार : मायावती

मायावती ने सरकार से सभी गरीबों और जरूरतमंदों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाने की मांग दोहराते हुए कहा कि सरकार ने टीका लगवाने को लेकर 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाने का विशेष अभियान चलाया है.

8. महाराष्ट्र में टैक्सी चालकों ने EMI स्थगित करने की रखी मांग

संगठन के अध्यक्ष संजय हलनूर ने कहा कि टैक्सी मालिक और चालक चाहते हैं कि स्थिति सामान्य होने तक ईएमआई स्थगित की जाए. उन्होंने कहा कि बैंकों को कोविड-19 संबंधित पाबंदियों के दौरान हम पर जुर्माना नहीं लगाना चाहिए.

9. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में उच्च न्यायालय

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में दो-तीन सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है.

10. महाराष्ट्र : पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पूछताछ के लिए CBI कार्यालय पहुंचे

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पूछताछ के लिए आज सीबीआई के समक्ष पेश हुए. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें एजेंसी ने बुलाया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, शिक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई की मई में आयोजित होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठ रही है.

2. दो लोगों का एनकाउंटर करने की योजना बना रहा था सचिन वाजे

एंटीलिया सुरक्षा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों ने बताया है वाजे दो लोगों का एनकाउंटर करने की योजना बना रहा था.

3. पाक को जवाब देने के लिए अधिक सैन्य ताकत का प्रयोग कर सकता है भारत: रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, पाकिस्तान द्वारा की गई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष उकसावे की कार्रवाई का जवाब पहले के मुकाबले अब और अधिक सैन्य ताकत से दे सकता है तथा तनाव बढ़ने से परमाणु अस्त्र संपन्न दोनों देशों के बीच संघर्ष का खतरा बढ़ गया है.

4. देश में कोरोना के 1.84 लाख से अधिक केस, 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 1000 पार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार, देश और दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, मामले रोज़ बढ़ते जा रहे हैं. एक हफ़्ते पहले 6,000 बेड थे, अब दिल्ली में 13,000 से ज़्यादा बेड हैं, हम बहुत तेज़ी से बेड बढ़ा रहे हैं. वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है.

5. व्यापक स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगा रही है सरकार : निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दूसरी बार संक्रमण के तेजी से फैलने के बावजूद हमारा यह स्पष्ट रुख है कि हम व्यापक स्तर पर 'लॉकडाउन' लगाने नहीं जा रहे हैं. हम पूर्ण रूप से अर्थव्यवस्था को ठप नहीं करना चाहते.
6. पंच तीर्थ के रूप में विकसित किए जा रहे बाबा साहेब से जुड़े स्थान- पीएम

वाइस चांसलर्स के राष्ट्रीय सेमिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो उसी कालखंड में बाबा साहेब अंबेडकरजी की जयंती का अवसर हमें उस महान यज्ञ से भी जोड़ता है, भविष्य की प्रेरणा से भी जोड़ता है. मैं सभी देशवासियों की तरफ से बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

7. पलायन कर रहे श्रमिकों के रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था करे सरकार : मायावती

मायावती ने सरकार से सभी गरीबों और जरूरतमंदों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाने की मांग दोहराते हुए कहा कि सरकार ने टीका लगवाने को लेकर 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाने का विशेष अभियान चलाया है.

8. महाराष्ट्र में टैक्सी चालकों ने EMI स्थगित करने की रखी मांग

संगठन के अध्यक्ष संजय हलनूर ने कहा कि टैक्सी मालिक और चालक चाहते हैं कि स्थिति सामान्य होने तक ईएमआई स्थगित की जाए. उन्होंने कहा कि बैंकों को कोविड-19 संबंधित पाबंदियों के दौरान हम पर जुर्माना नहीं लगाना चाहिए.

9. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में उच्च न्यायालय

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में दो-तीन सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है.

10. महाराष्ट्र : पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पूछताछ के लिए CBI कार्यालय पहुंचे

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पूछताछ के लिए आज सीबीआई के समक्ष पेश हुए. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें एजेंसी ने बुलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.