ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 10 am national news
top ten 10 am national news
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 10:27 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-भाजपा महाराष्ट्र में अगले तीन महीनों में सरकार बना लेगी: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने दावा किया है कि अगले दो-तीन महीनों में भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी.

2-तीन दक्षिणी राज्यों में चक्रवात की आशंका, उत्तर भारत में तापमान में गिरावट

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के मंगलवार को चक्रवाती तूफान में बदलने और इसके अगले दिन तट के पास से गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की संभावना के बीच तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को हालात की समीक्षा की और जिला प्रशासनों को सतर्क रहने को कहा. सरकार ने मंगलवार से अगला आदेश आने तक जिलों के भीतर एवं एक जिले से दूसरे जिले तक बस सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की. कुछ जिलों में ट्रेन सेवा भी आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई.

3-17वीं लोकसभा अभी से इतिहास में दर्ज : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सांसदों के लिए दिल्ली के डॉ. बीडी मार्ग पर बनाए गए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 2019 के बाद से 17 वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है. इस दौरान देश ने जैसे निर्णय लिए हैं, जो कदम उठाए हैं, उनसे यह लोकसभा अभी से ही इतिहास में दर्ज हो गई है.

4-ओडिशा : हड़ताल करने पर सरकारी कर्मचारियों को जेल भेजने के प्रावधान वाले विधेयक पारित

ओडिशा में हड़ताल करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए सजा का प्रावधान करने वाले विधेयक को मंजूरी मिल गई है. भाजपा और कांग्रेस के कड़े विरोध के बीच यह विधेयक पारित हुआ.

5-मोदी देश में सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं: रिपोर्ट

चेकब्रांड की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.रिपोर्ट में कहा गया है पिछली तिमाही में ट्विटर, गूगल सर्च और यूट्यूब जैसे मंचों पर सर्वाधिक 2,171 ट्रेंड प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े रहे और इसके बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से 2,137 ट्रेंड जुड़े रहे.

6-कर्नाटक : वीरशैव-लिंगायत विकास निगम को मंजूरी, 500 करोड़ देगी सरकार

कर्नाटक का वीरशैव-लिंगायत समुदाय आर्थिक और सामाजिक रूप से आज भी पिछड़ा है. उनके कल्याण के लिए कर्नाटक सरकार ने 500 रुपये करोड़ के अनुदान की मंजूरी देदी है.

7-जे पी नड्डा दिसंबर में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे

बंगाल में 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने वाला है. इसको देखते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिसंबर में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे.

8-चक्रवात निवार : तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ट्रेन सेवा रद्द

तमिलनाडु पर निवार नामक चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. महाबलीपुरम और कराईकल के बीच 25 नवंबर को भूस्खलन होने की आशंका है. एनडीआरएफ की छह टीमों को कुड्डालोर जिले में भेजा गया है.

9-उत्तर पूर्वी राज्यों और भूटान को बांग्लादेश के रास्ते मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी

भूटान का बहुप्रतीक्षित तीसरा अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. इससे उत्तर पूर्वी राज्यों और भूटान को बंग्लादेश के रास्ते मजबूत इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी.

10-तेलंगाना में 33 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

तेलंगाना में 33 माओवादियों ने भद्राद्री कोठागुडम जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने कहा कि इनमें से आठ सदस्य पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के हैं, जो पिछले दो वर्षों से माओवादी पार्टी के लिए काम कर रहे थे.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-भाजपा महाराष्ट्र में अगले तीन महीनों में सरकार बना लेगी: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने दावा किया है कि अगले दो-तीन महीनों में भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी.

2-तीन दक्षिणी राज्यों में चक्रवात की आशंका, उत्तर भारत में तापमान में गिरावट

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के मंगलवार को चक्रवाती तूफान में बदलने और इसके अगले दिन तट के पास से गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की संभावना के बीच तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को हालात की समीक्षा की और जिला प्रशासनों को सतर्क रहने को कहा. सरकार ने मंगलवार से अगला आदेश आने तक जिलों के भीतर एवं एक जिले से दूसरे जिले तक बस सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की. कुछ जिलों में ट्रेन सेवा भी आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई.

3-17वीं लोकसभा अभी से इतिहास में दर्ज : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सांसदों के लिए दिल्ली के डॉ. बीडी मार्ग पर बनाए गए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 2019 के बाद से 17 वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है. इस दौरान देश ने जैसे निर्णय लिए हैं, जो कदम उठाए हैं, उनसे यह लोकसभा अभी से ही इतिहास में दर्ज हो गई है.

4-ओडिशा : हड़ताल करने पर सरकारी कर्मचारियों को जेल भेजने के प्रावधान वाले विधेयक पारित

ओडिशा में हड़ताल करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए सजा का प्रावधान करने वाले विधेयक को मंजूरी मिल गई है. भाजपा और कांग्रेस के कड़े विरोध के बीच यह विधेयक पारित हुआ.

5-मोदी देश में सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं: रिपोर्ट

चेकब्रांड की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.रिपोर्ट में कहा गया है पिछली तिमाही में ट्विटर, गूगल सर्च और यूट्यूब जैसे मंचों पर सर्वाधिक 2,171 ट्रेंड प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े रहे और इसके बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से 2,137 ट्रेंड जुड़े रहे.

6-कर्नाटक : वीरशैव-लिंगायत विकास निगम को मंजूरी, 500 करोड़ देगी सरकार

कर्नाटक का वीरशैव-लिंगायत समुदाय आर्थिक और सामाजिक रूप से आज भी पिछड़ा है. उनके कल्याण के लिए कर्नाटक सरकार ने 500 रुपये करोड़ के अनुदान की मंजूरी देदी है.

7-जे पी नड्डा दिसंबर में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे

बंगाल में 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने वाला है. इसको देखते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिसंबर में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे.

8-चक्रवात निवार : तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ट्रेन सेवा रद्द

तमिलनाडु पर निवार नामक चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. महाबलीपुरम और कराईकल के बीच 25 नवंबर को भूस्खलन होने की आशंका है. एनडीआरएफ की छह टीमों को कुड्डालोर जिले में भेजा गया है.

9-उत्तर पूर्वी राज्यों और भूटान को बांग्लादेश के रास्ते मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी

भूटान का बहुप्रतीक्षित तीसरा अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. इससे उत्तर पूर्वी राज्यों और भूटान को बंग्लादेश के रास्ते मजबूत इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी.

10-तेलंगाना में 33 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

तेलंगाना में 33 माओवादियों ने भद्राद्री कोठागुडम जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने कहा कि इनमें से आठ सदस्य पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के हैं, जो पिछले दो वर्षों से माओवादी पार्टी के लिए काम कर रहे थे.

Last Updated : Nov 24, 2020, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.