ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत और चीन के बीच 10वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता आज

भारत और चीन के बीच गतिरोध के लगभग पांच महीने बाद भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर क्षेत्र में मुखपारी, रेचिल ला और मगर हिल क्षेत्रों में सामरिक महत्व की कई पर्वत चोटियों पर कब्जा कर लिया था.

2. तेल के दामों में लगातार 12वें दिन बढ़ोत्तरी, पढ़ें खबर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

3. नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे. पीएमओ के मुताबिक, इस बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सेवा, स्वास्थ्य और पोषण पर विचार विमर्श होगा.

4. अगले दौर की वार्ता से पहले चीन ने जारी किया वीडियो, खुद हुआ एक्सपोज

पूर्वी लद्दाख में बातचीत के दसवें दौर से ठीक एक दिन पहले चीनी प्लेटफार्मों ने मीडिया को गलवान का एक वीडियो जारी किया है. दरअसल, यह युद्ध की चीनी शैली का केंद्रीय खेल है. लेकिन इस वीडियो में वह खुद एक्सपोज हो गया है. इसमें देखा जा सकता है कैसे भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया. हमारे वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरुआ की एक रिपोर्ट.

5. संजय दत्त की जल्द रिहाई की जानकारी मांगने वाली याचिका के संबंध में सूचना आयोग को नोटिस

बॉम्बे हाई कोर्ट ने साल 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाका मामले में दोषी ठहराए गए अभिनेता संजय दत्त की जल्द रिहाई का ब्योरा मांगने वाली याचिका को लेकर महाराष्ट्र राज्य सूचना आयोग को नोटिस जारी किया है.

6. महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले के कारण टिकैत की महापंचायत रद्द

महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यवतमाल में होने वाली महापंचायत रद्द हो गई है. वहीं राकेश टिकैत ने किसानों को यवतमाल में ना आने का आह्वान किया है.

7. यूपी : हाथरस कांड की आज होगी सुनवाई

बहुचर्चित हाथरस कांड में आज शनिवार 20 फरवरी को सुनवाई होगी. कोर्ट में शुक्रवार (19 फरवरी) को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. इस दौरान चारों आरोपी कोर्ट में पेश हुए.

8. उत्तराखंड त्रासदी: अबतक 62 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चमोली के जोशीमठ जलप्रलय बीते आज 14वां दिन है. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 62 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस राहत बचाव कार्य में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं. अभी तक 62 शवों और 28 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए है. जिसमें से 33 शवों और 1 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है.

9. हम दो हमारे दो, डीजल 90, पेट्रोल 100 : सुरजेवाला

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा अब भारतीय जनता पार्टी की जगह भयंकर जनलूट पार्टी बन चुकी है.

10. नेशनल हेराल्ड मामले में स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. निचली अदालत ने 11 फरवरी के कहा था कि मामले में उसकी जांच समाप्त होने के बाद वह सीआरपीसी की धारा 244 के तहत स्वामी द्वारा दायर प्रमुख साक्ष्य संबंधी आवेदन पर विचार करेगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत और चीन के बीच 10वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता आज

भारत और चीन के बीच गतिरोध के लगभग पांच महीने बाद भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर क्षेत्र में मुखपारी, रेचिल ला और मगर हिल क्षेत्रों में सामरिक महत्व की कई पर्वत चोटियों पर कब्जा कर लिया था.

2. तेल के दामों में लगातार 12वें दिन बढ़ोत्तरी, पढ़ें खबर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

3. नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे. पीएमओ के मुताबिक, इस बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सेवा, स्वास्थ्य और पोषण पर विचार विमर्श होगा.

4. अगले दौर की वार्ता से पहले चीन ने जारी किया वीडियो, खुद हुआ एक्सपोज

पूर्वी लद्दाख में बातचीत के दसवें दौर से ठीक एक दिन पहले चीनी प्लेटफार्मों ने मीडिया को गलवान का एक वीडियो जारी किया है. दरअसल, यह युद्ध की चीनी शैली का केंद्रीय खेल है. लेकिन इस वीडियो में वह खुद एक्सपोज हो गया है. इसमें देखा जा सकता है कैसे भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया. हमारे वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरुआ की एक रिपोर्ट.

5. संजय दत्त की जल्द रिहाई की जानकारी मांगने वाली याचिका के संबंध में सूचना आयोग को नोटिस

बॉम्बे हाई कोर्ट ने साल 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाका मामले में दोषी ठहराए गए अभिनेता संजय दत्त की जल्द रिहाई का ब्योरा मांगने वाली याचिका को लेकर महाराष्ट्र राज्य सूचना आयोग को नोटिस जारी किया है.

6. महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले के कारण टिकैत की महापंचायत रद्द

महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यवतमाल में होने वाली महापंचायत रद्द हो गई है. वहीं राकेश टिकैत ने किसानों को यवतमाल में ना आने का आह्वान किया है.

7. यूपी : हाथरस कांड की आज होगी सुनवाई

बहुचर्चित हाथरस कांड में आज शनिवार 20 फरवरी को सुनवाई होगी. कोर्ट में शुक्रवार (19 फरवरी) को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. इस दौरान चारों आरोपी कोर्ट में पेश हुए.

8. उत्तराखंड त्रासदी: अबतक 62 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चमोली के जोशीमठ जलप्रलय बीते आज 14वां दिन है. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 62 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस राहत बचाव कार्य में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं. अभी तक 62 शवों और 28 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए है. जिसमें से 33 शवों और 1 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है.

9. हम दो हमारे दो, डीजल 90, पेट्रोल 100 : सुरजेवाला

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा अब भारतीय जनता पार्टी की जगह भयंकर जनलूट पार्टी बन चुकी है.

10. नेशनल हेराल्ड मामले में स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. निचली अदालत ने 11 फरवरी के कहा था कि मामले में उसकी जांच समाप्त होने के बाद वह सीआरपीसी की धारा 244 के तहत स्वामी द्वारा दायर प्रमुख साक्ष्य संबंधी आवेदन पर विचार करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.