हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना से हाहाकार के बीच बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने बाहर से मेडिकल ऑक्सीजन मंगवाया है. रेलवे की दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंच चुकी है.
2. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा कोरोना वायरस, पर्वतारोही मिला संक्रमित
कोरोना वायरस का संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि शायद ही अब दुनिया की कोई जगह इससे अछूती हो. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. जी हां, नेपाल में माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में नॉर्वे का एक पर्वतारोही कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिससे पर्वतारोहियों की चिंता बढ़ गई है.
3. स्वामित्व योजना के तहत ई-संपत्ति कार्डों के वितरण का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में चार लाख से अधिक संपत्ति मालिकों को उनके ई-संपत्ति कार्ड दिए जाएंगे.
4. मध्य प्रदेश : कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना संक्रमण से निधन
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन हो गया है. वह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुई थीं और इंदौर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
5. काेराेना : तमिलनाडु में मतगणना के लिए हाेंगे खास इंतजाम, जानें क्या
कोरोना के बढ़ते मामलाें के बीच इस बार मतगणना में कुछ खास व्यवस्था हाेगी. इस बार वोटों की गिनती कैसे होने वाली है. आइये डालते हैं एक नजर...
6. नाैकरी दिलाने के बहाने दोस्त ने बुलाया, किया ऐसा काम सुनकर कांप जाएगी रूह
बरेली जिले के युवक को उसके दोस्त ने नौकरी दिलवाने के लिए लखनऊ बुलाया लेकिन यहां उसके दोनों हाथ और सीना जला दिया. युवक के दोनों हाथ काटने पड़ गए.
7. कर्नाटक में कोविड-19 के 26,962 नए मामले, 190 मौतें
शुक्रवार को कर्नाटक राज्य का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया गया जिसमें कहा गया कि कर्नाटक में कोविड-19 के 26,962 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बुलेटिन के अनुसार राज्य में 190 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिसमें से 124 लोग बेंगलुरु में ही थें.
8. महाराष्ट्र : कोविड केंद्र से दो कैदी फरार, चार सिपाही निलंबित
ठाणे जिले के भिवंडी में कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती दो कैदी शुक्रवार को फरार हो गए मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
9. छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन को किया डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित
दंतेवाड़ा में भांसी और बचेली के बीच नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन राेककर भारत बंद को लेकर बैनर, पोस्टर टांगे. अचानक ट्रेन जाने से यात्रियाें में दहशत फैल गई.
10. भारत-चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटने पर अमित शाह ने लिया संज्ञान
उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्र सुमना में बीआरओ कैंप के पास ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया. बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने घटना की पुष्टि की है. गृह मंत्री अमित शाह ने ग्लेशियर टूटने की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है और आईटीबीपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.