हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पहली बार 50 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी 14,730 पर कर रहा कारोबार
शेयर बाजार में आज सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ है. पहली बार बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग ट्रेड में 50,000 के स्तर को पार कर खुला है. वहीं, निफ्टी 14,730.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
2. अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति बनीं कमला हैरिस
अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया आज ह्वाइट हाउस से विदा हो गए. तय कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार रात 11 बजे (भारतीय समयानुसार) जो बाइडेन ने 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उनके साथ कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली.
3. कांग्रेस कार्यसमिति की 22 जनवरी को बैठक, नेतृत्व परिवर्तन समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
किसान आंदोलन पर 22 जनवरी को अंतिम निर्णय निकलने की उम्मीद के बीच कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 22 जनवरी को बुलाई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से चल रही नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर अंतिम फैसला हो सकता है. वहीं आगे की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी.
4. शपथ के बाद बोले बाइडेन- मैं हर एक अमेरिकी का राष्ट्रपति हूं
जो बाइडेन ने अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो बाइडेन ने कहा कि मैं हर एक अमेरिकी का राष्ट्रपति हूं.
5. बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाने का लक्ष्य : शाहनवाज हुसैन
केंद्रीय मंत्री का दायित्व संभाल चुके शाहनवाज हुसैन को बीजेपी ने बिहार में विधान परिषद का प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी के इस कदम के बाद अब दूरगामी तैयारी के संकेत मिल रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं हमेशा से बिहार के लोगों से जुड़ा रहा हूं. बिहार की तरक्की के लिए काम करूंगा.
6. सरकार नए कृषि कानूनों पर 18 महीने रोक लगाने को तैयार, 11वीं वार्ता का इंतजार
नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन की राह पकड़े किसानों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच बुधवार को 10वें दौर की वार्ता प्रगति के साथ समाप्त हुई. किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों के अमल पर 18 महीने तक रोक लगाने को तैयार हो गई.
7. तृणमूल कांग्रेस में बहुत सारे सक्रिय माफिया काम कर रहे : कैलाश विजयवर्गीय
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव2021 को लेकर सियासत गर्मा रही है. बीजेपी और टीएमसी लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. देखना होगा कि चुनाव में किसकी जीत होगी.
8. जो बाइडेन : युवा सीनेटर से सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति तक का सफर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह के लिए अमेरिकी संसद भवन कैपिटोल के वेस्ट फ्रंट में पहुंच गए हैं. बाइडेन (78) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन देश के सबसे युवा सीनेटरों में से एक थे और आज अपने लंबे अनुभव के साथ अमेरिकी इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति बन रहे हैं. उनका यह सफर बेहद दिलचस्प रहा है.
9. जानिए नंदीग्राम के बारे में जहां हिंदू-मुस्लिम में बंट रही सियासत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है. ममता बनर्जी ने हाल में ही नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया था. बनर्जी के इस एलान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि नंदीग्राम को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. ममता के एलान के बाद शुभेंदु ने कहा था कि यदि मुझे मेरी पार्टी नंदीग्राम से चुनाव मैदान में उतारती है, तो मैं उनको कम से कम 50000 वोटों के अंतर से हराऊंगा. अन्यथा मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
10. सार्थक दिशा में बढ़ रही है वार्ता, 22 को समाधान की संभावना : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों से बातचीत के बाद कहा कि वार्ता सार्थक दिशा में बढ़ रही है. अगली बैठक 22 जनवरी को होगी.