हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बाइडेन को 243 और ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट, फिलोडेल्फिया में विरोध प्रदर्शन
अमेरिका में हुए ऐतिहासिक मतदान के बाद अब चुनाव परिणाम अपने अंतिम दौर में हैं. अब तक आए परिणामों के आधार पर डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. बाइडेन को 243 एलेक्टोरल वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट मिले हैं.
2. शाह का बंगाल दौरा, हिरासत में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से की मुलाकात
अमित शाह पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार रात पश्चिम बंगाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न्यायिक हिरासत में मरने वाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से भी मुलाकात की.
3. अंतिम चरण की 78 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, सात नवम्बर को मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज समाप्त हो जाएगा. इस चरण में किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा दरभंगा और समस्तीपुर सहित 15 जिलों के 78 निर्वाचन क्षेत्रों में सात नवम्बर को मतदान होगा.
4. भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, सीबीआई ने पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी को हिरासत में लिया
भाजपा कार्यकर्ता योगेश गौड़ा मर्डर केस में सीबीआई ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी को हिरासत में ले लिया है.
5. चुनाव परिणाम के बीच कोर्ट पहुंचे ट्रंप, मतगणना रोकने और रिकाउंटिंग की अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन राज्यों में हो रही मतगणना को लेकर असंतोष जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ट्रंप ने कोर्ट में रिकाउंटिंग और मतगणना रोके जाने की अपील की है.
6. चीन से तनाव के बीच भारत पहुंची राफेल विमानों की दूसरी खेप
चीन के तनाव के बीच राफेल विमानों की दूसरी खेप भारत पहुंच गई है. यह विमान आज राज आठ बजे के करीब भारत पहुंचे. इस खेप में तीन राफेल विमान भारत आए हैं.
7. महाराष्ट्र : केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, एक की मौत, चार घायल
महाराष्ट्र के खपोली इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
8. दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन जाने वाले दो विमानों में हमले की धमकी, अलर्ट जारी
दिल्ली हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले दो विमान में विस्फोट की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
9. उत्तराखंड : यमुनोत्री धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी, माइनस छह डिग्री तापमान
यमुनोत्री धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. इस दौरान धाम के पुरोहित और तीर्थ यात्रियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया.
10. मिशिगन में जीत के बाद बहुमत के करीब बाइडेन, ट्रंप का धांधली का आरोप
अमेरिका में हुए ऐतिहासिक मतदान के बाद अब शुरुआती चुनाव परिणाम सामने आने लगे हैं. एलेक्टोरल कॉलेज की गणना में डेमोक्रेट जो बाइडेन को 243 वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट मिले हैं. ट्रंप ने कहा है कि वह कुछ इलाकों में देर तक होने वाले मतदान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.