हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. इस्तीफे पर छलका त्रिवेंद्र का दर्द, बोले- दिल्ली से पूछिए कारण
उत्तराखंड में सियासी उठापटक के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.
2. असम विधानसभा चुनाव 2021 : सोनोवाल या हिमंत, पार्टी ने साधी चुप्पी
चुनाव में किसी को सीएम प्रोजेक्ट किया जाए या नहीं, हरेक पार्टी राज्य की स्थिति के अनुसार निर्णय लेती है. असम में भाजपा ने सर्वानंद सोनोवाल को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट नहीं करने का फैसला किया है. क्या यह फैसला हिमंत बिस्व सरमा के पक्ष में है ? क्या सरमा असम के अगले सीएम बनेंगे ? इस मुद्दे पर अटकलें लगाई जा रही हैं. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि सरमा ने जिस तरीके से भाजपा को फायदा पहुंचाया है, वह अच्छे पारितोषिक के हकदार तो हैं ही.
3. नंदीग्राम में ममता, बोलीं- आपकी बेटी हूं, कहें तो करूंगी नामांकन, वरना नहीं
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरणों में कराए जाने हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वे नंदीग्राम विधानसभा सीट से 11 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगी. उन्होंने तृणमूल की चुनावी रैली में अपने संबोधन में भाजपा पर जम कर हमला बोला.
4. कोरोना के लिए भारत बायोटेक की नैसल वैक्सीन क्लीनिकल फेज में : स्वास्थ्य मंत्रालय
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी कोविड-19 के लिए नैसल वैक्सीन (नाक से लिया जाने वाला टीका) विकसित कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी इस टीके का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है.
5. ब्रिटिश संसद में किसानों आंदोलन पर चर्चा, भारत ने ब्रिटिश उच्चायुक्त को किया तलब
भारत के विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारत के ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस को तलब किया. विदेश मंत्रालय के एक बयान में विदेश सचिव ने स्पष्ट किया कि यह एक तरह से लोकतांत्रिक देश की राजनीति में अन्य के व्यापक हस्तक्षेप का प्रतिनिधित्व करता है.
6. मणिपुर : 20 भूमिगत कैडरों ने मुख्यमंत्री के सामने डाले हथियार
मणिपुर की राजधानी इम्फाल में मंगलवार को राज्य के विभिन्न भूमिगत संगठनों से संबंधित कुल 20 कैडरों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के समक्ष हथियार डाले. सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार उचित साधन आजीविका के साथ सम्मानजनक जीवन जीने में उनकी मदद करेगी.
7. जेईई मेन टॉपर : कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनने का सपना, कैंब्रिज से भी मिला ऑफर
जेईई मेन फरवरी के टॉपर सिद्धांत मुखर्जी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अपनी सफलता पर कहा कि कोटा की कोचिंग और पढ़ाई के जरिए ही वह सफल हो पाए हैं. कोटा में जो पढ़ाई का माहौल मिलता है, उसके बदौलत उनको अच्छी सफलता मिली है. सिद्धांत का कहना है कि उनका अभी तो टारगेट आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस ब्रांच है. इसके लिए जेईई एडवांस में भी अच्छे नंबर लाने होंगे और वह इसके लिए मेहनत कर रहे हैं.
8. कल तक मिल जाएगा उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री : दुष्यंत गौतम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा बेशक दे दिया हो, लेकिन केंद्र की राजनीति में उनके लिए एक विशेष जिम्मेदारी पार्टी ने सोच रखी है. हालांकि ये जिम्मेदारी क्या होगी, अभी ये साफ नहीं है. ईटीवी भारत को ये एक्सक्लूसिव जानकारी उत्तराखंड राज्य के प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के सांसद दुष्यंत गौतम ने एक विशेष बातचीत में दी. कहा कि कल तक उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री भी मिल जाएगा.
9. नीलगिरी में आयोजित हुआ पारंपरिक 'कामन कुथू महोत्सव'
तमिलनाडु के पंथलपुर क्षेत्र में पारंपरिक रूप से मनाया जाने वाला 'कामन फेस्टिवल' (कामदेव उत्सव) 6 मार्च की रात को आयोजित किया गया. समारोह स्थल पर अनाज, बांस, गन्ने को एक साथ बांधा कर सार्वजनिक रूप से पूजा की जाती है.
10. जम्मू कश्मीर : सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले के तुज्जर इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. फिलहाल पुलिस और सेना मोर्चे पर तैनात हैं.