हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.मंत्रिमंडल विस्तार : कई सवालों के मिलेंगे जवाब
2019 में मिले प्रचंड बहुमत के बाद यह पहली बार होगा, कि प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इस वक्त मंत्रिमंडल में 53 सदस्य हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं. कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं. अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में उनका भी ध्यान रखा जाएगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है. थावर चंद गहलोत जैसे वरिष्ठ और मंझे हुए राजनेता को पहले ही दूसरी जिम्मेवारी दी जा चुकी है. हालांकि, इस बार सबसे अधिक चर्चा है कि क्या जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल होगी या फिर सांकेतिक प्रतिनिधित्व का हवाला देकर अलग रास्ता अपनाएगी.
2. पश्चिम बंगाल विधान परिषद का प्रस्ताव पारित, 196 विधायकों ने किया समर्थन
पश्चिम बंगाल में विधान परिषद का प्रस्ताव (West Bengal Legislative Council resolution) पारित हो गया है. विधानसभा में 196 विधायकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. संसद से इस प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद पश्चिम बंगाल देश का 7वां प्रदेश बनेगा, जहां विधान परिषद की व्यवस्था है.
3. इंग्लैंड टीम के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पूरी टीम आईसोलेशन में गई
इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और मैनेजमेंट के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी.
4. केंद्र के कृषि कानूनों के जवाब में महाराष्ट्र सरकार ने तीन विधेयक पेश किए
महाराष्ट्र की शिवसेना नीत महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने केंद्र द्वारा लागू किये गये तीन नए कृषि कानूनों के जवाब में मंगलवार को कृषि, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति से संबंधित तीन संशोधित विधेयक सदन में पेश किए.
5. 'राहुल के खिलाफ ट्वीट माेदी सरकार में पदोन्नति का पैमाना'
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना को लेकर चल रही चर्चा के बीच मंगलवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) में पदोन्नति पाने का मापदंड यह होता है कि किस मंत्री ने राहुल गांधी के खिलाफ कितने ट्वीट किए हैं.
6. ईटीवी भारत से बोले यशवंत सिन्हा- जम्मू-कश्मीर में परिसीमन अभ्यास की कोई आवश्यकता नहीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व वाला 'कन्सर्न्ड सिटिजेंस ग्रुप' (सीसीजी) कश्मीर दौर पर हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस दौरे के दरम्यान यह समूह कई राजनीतिक दलों और वरिष्ठ नेताओं से मिल सकता है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन अभ्यास की कोई आवश्यकता नहीं है,
7. CBSE ने लिया अब ये बड़ा फैसला, स्कूलों में होगा सरप्राइज इंस्पेक्शन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्षेत्रीय निदेशकों को निर्देश दिया है कि वे 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम तैयार करने वाले स्कूलों का दौरा करें और अपने काम का सत्यापन या निरीक्षण करें. सीबीएससी ने यह भी निर्देश दिया कि वे बिना किसी सूचना के स्कूलों का अचानक निरीक्षण करें.
8. 'दुनिया की फार्मेसी' भारत ने कई देशों को भेजीं आवश्यक दवाएं : राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को कहा कि दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारत ने अनेक देशों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की आपूर्ति कर सहयोग दिया.
9. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अमरनाथ भक्तों के लिए शुरू की ऑनलाइन सेवाएं
भक्त अपनी पूजा, हवन और प्रसाद ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और पवित्र गुफा के पुजारी इसे भक्त के नाम पर चढ़ाएंगे. उपराज्यपाल ने कहा, 'श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, (एसएएसबी) की नई ऑनलाइन सेवाओं के शुभारंभ के साथ, दुनिया भर से भगवान शिव के भक्त पवित्र गुफा में ऑनलाइन पूजा और हवन कर सकते हैं.'
10. दिग्विजय सिंह ने जेपीसी को लेकर बोफोर्स कांड से की राफेल मामले की तुलना
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राफेल मामले की तुलना बोफोर्स कांड से कर दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राफेल मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करके दिखाएं.