ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 7:10 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. Uttarakhand Oath : पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के 11वें सीएम बन गए हैं. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत के महज तीन महीनों में इस्तीफा देने के बाद भाजपा विधायक दल ने पुष्कर सिंह धामी को अपना नेता चुना है.

2. कोविड काल में भी रेलवे का कमाल, कबाड़ से कमाए 4575 करोड़

कोरोना वायरस संकट के कारण यात्री खंड में राजस्व के भारी नुकसान के बावजूद रेलवे को कबाड़ की बिक्री से अच्छी खासी आय हुई है. सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मिले एक जवाब से पता चला कि 2020-21 में रेलवे को इस मद में अब तक की सर्वाधिक 4575 करोड़ रुपये की आय हुई.

3. क्यों बार-बार बदल जाती है सीएम की कुर्सी', सिर्फ एक ने पूरे किए कार्यकाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार कहा था कि स्थायित्व के लिए भाजपा को वोट कीजिए. लोगों पर उनकी अपील का असर भी हुआ. पार्टी को 70 में से 57 सीटें मिलीं. लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही भाजपा ने तीन चेहरे प्रदान कर दिए. उत्तराखंड का यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि 20 साल के उसके इतिहास के दौरान आज उसे 11 वां मुख्यमंत्री मिला. अब तक सिर्फ एक मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा किया है. वह कांग्रेस पार्टी से थे.

4. श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, तमिलनाडु और केरल में अलर्ट

श्रीनगर प्रशासन ने अपने आदेश में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि जिन लोगों के पास पहले से ड्रोन हैं, वे उसे अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जमा कर दें. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है. साथ ही गाइडलाइंस में ये साफ किया गया है कि अगर सरकारी डिपार्टमेंट किसी काम में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को देनी होगी. वहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसियां तमिलनाडु और केरल में हाई अलर्ट पर हैं. बताया जा रहा है कि कुछ आतंकवादी समूह ड्रोन का उपयोग करने की संभावनाओं की ताक में हैं.

5. बंगाल में चक्रवात यास से राहत के लिए दायर 50 फीसदी आवेदन फर्जी : अधिकारी

पश्चिम बंगाल सरकार चक्रवात यास से हुए नुकसान की भरपाई करने मुआवजा दे रही है. इसके लिए आवेदन किए गए, जिनमें से 50 फीसदी आवेदन फर्जी पाए गए.

6. मानसून सत्र से पहले राउत ने कहा, हल्ला-हंगामा कर सरकार को घेरने का तरीका सहीनहीं

शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि विपक्षी दल भाजपा के मन में अगर महाराष्ट्र के लोगों का हित है तो उसे राज्य विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र चलने देना चाहिए, महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिन का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होना है.

7.भारत में इस वजह से हुई 17000 से अधिक लोगों की मौत
भारत में प्रचंड गर्मी ने 50 साल में 17,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है. यह 1971 से 2019 के बीच लू (heat wave) चलने के कारण हुई है.

8. राहतभरी खबर: जाइडस कैडिला की कोविड वैक्सीन का ट्रायल पूरा, इमरजेंसी यूज के लिए किया आवेदन

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जहां केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं, वहीं वैक्सीन निर्माता कंपनियां भी निर्माण की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं. इसी के तहत अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनी जाइडस कैडिला की कोविड वैक्सीन भी ट्रायल पूरा हो चुका है और कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास वैक्सीन के इमजेंसी यूज के लिए आवेदन कर दिया है.

9. चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण होगी कार्यकर्ताओं की राय : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को सबसे अधिक अहमियत देने का संकेत देते हुए रविवार को कहा कि हर स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद अहम है.

10. ये हैं अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक घटनाएं

अमेरिका में कोरोना महामारी ने कहर बरपाया. इस महामारी से पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई. अमेरिका के इतिहास बड़ा ही रक्तपात भरा रहा है. इससे पहले अमेरिका में बड़ी घातक घटनाएं हुई है. आइए एक नजर डालते हैं...

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. Uttarakhand Oath : पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के 11वें सीएम बन गए हैं. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत के महज तीन महीनों में इस्तीफा देने के बाद भाजपा विधायक दल ने पुष्कर सिंह धामी को अपना नेता चुना है.

2. कोविड काल में भी रेलवे का कमाल, कबाड़ से कमाए 4575 करोड़

कोरोना वायरस संकट के कारण यात्री खंड में राजस्व के भारी नुकसान के बावजूद रेलवे को कबाड़ की बिक्री से अच्छी खासी आय हुई है. सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मिले एक जवाब से पता चला कि 2020-21 में रेलवे को इस मद में अब तक की सर्वाधिक 4575 करोड़ रुपये की आय हुई.

3. क्यों बार-बार बदल जाती है सीएम की कुर्सी', सिर्फ एक ने पूरे किए कार्यकाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार कहा था कि स्थायित्व के लिए भाजपा को वोट कीजिए. लोगों पर उनकी अपील का असर भी हुआ. पार्टी को 70 में से 57 सीटें मिलीं. लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही भाजपा ने तीन चेहरे प्रदान कर दिए. उत्तराखंड का यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि 20 साल के उसके इतिहास के दौरान आज उसे 11 वां मुख्यमंत्री मिला. अब तक सिर्फ एक मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा किया है. वह कांग्रेस पार्टी से थे.

4. श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, तमिलनाडु और केरल में अलर्ट

श्रीनगर प्रशासन ने अपने आदेश में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि जिन लोगों के पास पहले से ड्रोन हैं, वे उसे अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जमा कर दें. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है. साथ ही गाइडलाइंस में ये साफ किया गया है कि अगर सरकारी डिपार्टमेंट किसी काम में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को देनी होगी. वहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसियां तमिलनाडु और केरल में हाई अलर्ट पर हैं. बताया जा रहा है कि कुछ आतंकवादी समूह ड्रोन का उपयोग करने की संभावनाओं की ताक में हैं.

5. बंगाल में चक्रवात यास से राहत के लिए दायर 50 फीसदी आवेदन फर्जी : अधिकारी

पश्चिम बंगाल सरकार चक्रवात यास से हुए नुकसान की भरपाई करने मुआवजा दे रही है. इसके लिए आवेदन किए गए, जिनमें से 50 फीसदी आवेदन फर्जी पाए गए.

6. मानसून सत्र से पहले राउत ने कहा, हल्ला-हंगामा कर सरकार को घेरने का तरीका सहीनहीं

शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि विपक्षी दल भाजपा के मन में अगर महाराष्ट्र के लोगों का हित है तो उसे राज्य विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र चलने देना चाहिए, महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिन का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होना है.

7.भारत में इस वजह से हुई 17000 से अधिक लोगों की मौत
भारत में प्रचंड गर्मी ने 50 साल में 17,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है. यह 1971 से 2019 के बीच लू (heat wave) चलने के कारण हुई है.

8. राहतभरी खबर: जाइडस कैडिला की कोविड वैक्सीन का ट्रायल पूरा, इमरजेंसी यूज के लिए किया आवेदन

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जहां केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं, वहीं वैक्सीन निर्माता कंपनियां भी निर्माण की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं. इसी के तहत अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनी जाइडस कैडिला की कोविड वैक्सीन भी ट्रायल पूरा हो चुका है और कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास वैक्सीन के इमजेंसी यूज के लिए आवेदन कर दिया है.

9. चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण होगी कार्यकर्ताओं की राय : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को सबसे अधिक अहमियत देने का संकेत देते हुए रविवार को कहा कि हर स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद अहम है.

10. ये हैं अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक घटनाएं

अमेरिका में कोरोना महामारी ने कहर बरपाया. इस महामारी से पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई. अमेरिका के इतिहास बड़ा ही रक्तपात भरा रहा है. इससे पहले अमेरिका में बड़ी घातक घटनाएं हुई है. आइए एक नजर डालते हैं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.