हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1 भारत में एक दर्जन से ज्यादा कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन, पुष्टि होनी बाकी
भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा हो गई है. विश्वस्त सूत्रों ने ईटीवी भारत के संवादाता गौतम देबरॉय को बताया कि छह संक्रमितों के अलावा आठ को एनसीडीसी और पांच को अन्य राज्यों में संक्रमित पाया गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नहीं हुई है. मंत्रालय ने सिर्फ छह मामलों की पुष्टि की है.
2. सांप्रदायिकता को खारिज किए बिना हम टैगोर, नेताजी के योग्य उत्तराधिकारी नहीं बन सकते'
नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा है कि अगर पश्चिम बंगाल के लोग सांप्रदायिकता को खारिज नहीं करते हैं, तो रवींद्रनाथ टैगोर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योग्य उत्तराधिकारी नहीं होंगे.
3. कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन से भारत लौटे 6 संक्रमित लोगों में न्यू कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि प्रतिदिन रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना संक्रमण के मामले 17 हजार से कम हो गए हैं. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान टीके न्यू कोरोना स्ट्रेन से बचाने में नाकाम रहेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत और देश के बाहर विकसित किए जा रहे टीके कारगर साबित होंगे.
4. ममता की चुनौती, पश्चिम बंगाल में पहले 30 सीटें जीत कर दिखाए भाजपा
प. बंगाल में तृणमूल और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोलपुर में एक रोड शो के दौरान कहा कि भाजपा पहले 30 सीटें जीत कर दिखाए, उसके बाद 200 से अधिक सीटों का सपना देखे.
5. इतिहास में पहली बार : समान वर्ष में पुलिस संगठनों से जुड़ा आंकड़ा जारी
बीपीआरएंडडी की ओर से इतिहास में पहली बार किसी खास वर्ष का डीओपीओ उसी साल के दौरान जारी किया गया है. बताया गया है कि डाटा के सत्यापन के लिए खासे प्रयास किए गए हैं.
6. पथ से भटक रहे युवा, वापस लाने की जिम्मेदारी किसकी ?
हाल ही में यूनेस्को के एक सर्वेक्षण के अनुसार, आक्रामक रूख रखने वालों का समर्थन करने वाले अधिकांश युवाओं में आपराधिक प्रवृत्ति होती है. समाज में अपराध और हिंसा की घटनाओं में इस तरह के व्यवहार करने वालों की पहचान करके उन्हें सही दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण रूप से कम किया जा सकता है.
7. दिल्ली से जबलपुर आ रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, जांच जारी
रेलवे कंट्रोल रूम को निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली है. अभी ट्रेन को खाली करवाया जा रहा है.
8. मुझे धमकाने वाला शख्स अभी तक पैदा नहीं हुआ : संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उन्हें धमकी दे सके ऐसा शख्स अभी तक पैदा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जो मुझे धमकी देगा वो नहीं रहेगा.
9. किसान आंदोलन : प्रदर्शनकारी किसानों की अहम समस्या है कर्ज
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान ईटीवी भारत ने किसानों से उनके कर्ज को लेकर बात की है.
10. न्यायिक कर्मचारियों ने दी चेतावनी, पूरे देश में होगा एक दिन का विरोध प्रदर्शन
अखिल भारतीय न्यायिक कर्मचारी महासंघ ने न्यायिक कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. साथ ही कहा है कि मांगे पूरी नहीं होने पर एक दिन का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.