ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. परमबीर के 'लेटर बम' पर गृह मंत्री देशमुख की सफाई, आरोप बेबुनियाद

पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर के पत्र पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री देखमुख ने सफाई दी है. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. परमबीर सिंह के आरोप पर अनिल देशमुख ने कहा कि एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन केस में सचिन वाजे के सीधे लिंक सामने आ रहे हैं. परमबीर ने खुद को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए यह झूठे आरोप लगाए हैं.

2. महाराष्ट्र में 'लेटर बम' : गृह मंत्री देशमुख ने कहा 100 करोड़ चाहिए, परमबीर ने सीएम को लिखी चिट्ठी

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सचिन वाजे को अनिल देशमुख ने वसूली के लिए कहा था.

3. परमबीर के 'लेटर बम' पर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल, BJP बोली- इस्तीफा दें देशमुख

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए हैं वो बहुत ही गंभीर हैं. ऐसे समय में अनिल देशमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए

4. कंगना की खरी-खरी : साधुओं और स्त्री का अपमान करने वाले का पतन निश्चित

महाराष्ट्र में चल रहे 'लेटर बम' को लेकर कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है. कंगना ने ट्वीट किया,'जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है.'अपने ट्वीट में उन्होंने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, सीएम उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और शिव सेना सांसद संजय राउत को टैग किया है

5. सीजेआई एसए बोबडे का उत्तराधिकारी कौन? कानून मंत्री ने पत्र लिखकर पूछा

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे के सेवानिवृत्त होने में एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में सरकार ने नए सीजेआई की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा है.

6. देश के उच्च न्यायालयों में कम हो रहे न्यायाधीश, 40 फीसदी तक पद खाली

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार करोड़ों भारतीय सालों से न्याय के इंतजार में हैं. संसद में सरकार ने माना है कि करीब 3.8 करोड़ मामले दशकों से निचली अदालतों में लंबित हैं. 57 लाख से अधिक मामले देश के 25 उच्च न्यायालयों में लंबित हैं. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

7. प. बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए सीएपीएफ की 684 कंपनियां होंगी तैनात

चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए पांच जिलों में 7,034 परिसरों में स्थित 10,288 बूथ पर सीएपीएफ की कम से कम 684 कंपनियां तैनात करेगा.

8. अतिक्रमण कर बने धार्मिक स्थल हटाने के लिए कानून बनाने के प्रस्ताव का अयोध्या में स्वागत

यूपी सरकार अतिक्रमण कर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए कानून बनाने जा रही है. कानून बनाए जाने की सूचना पर अयोध्या में रामलला के मुख्य अर्चक सत्येन्द्र दास व बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने इसका स्वागत किया है.

9. टीम इंडिया की इंग्लैंड पर शानदार जीत, 36 रन से हराकर 3-2 से सीरीज पर कब्जा

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन पर रोक दिया.

10. पीएम मोदी ने इमरान खान के जल्द कोरोना से उबरने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना की. बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को घर में पृथक कर लिया है

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. परमबीर के 'लेटर बम' पर गृह मंत्री देशमुख की सफाई, आरोप बेबुनियाद

पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर के पत्र पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री देखमुख ने सफाई दी है. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. परमबीर सिंह के आरोप पर अनिल देशमुख ने कहा कि एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन केस में सचिन वाजे के सीधे लिंक सामने आ रहे हैं. परमबीर ने खुद को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए यह झूठे आरोप लगाए हैं.

2. महाराष्ट्र में 'लेटर बम' : गृह मंत्री देशमुख ने कहा 100 करोड़ चाहिए, परमबीर ने सीएम को लिखी चिट्ठी

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सचिन वाजे को अनिल देशमुख ने वसूली के लिए कहा था.

3. परमबीर के 'लेटर बम' पर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल, BJP बोली- इस्तीफा दें देशमुख

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए हैं वो बहुत ही गंभीर हैं. ऐसे समय में अनिल देशमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए

4. कंगना की खरी-खरी : साधुओं और स्त्री का अपमान करने वाले का पतन निश्चित

महाराष्ट्र में चल रहे 'लेटर बम' को लेकर कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है. कंगना ने ट्वीट किया,'जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है.'अपने ट्वीट में उन्होंने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, सीएम उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और शिव सेना सांसद संजय राउत को टैग किया है

5. सीजेआई एसए बोबडे का उत्तराधिकारी कौन? कानून मंत्री ने पत्र लिखकर पूछा

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे के सेवानिवृत्त होने में एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में सरकार ने नए सीजेआई की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा है.

6. देश के उच्च न्यायालयों में कम हो रहे न्यायाधीश, 40 फीसदी तक पद खाली

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार करोड़ों भारतीय सालों से न्याय के इंतजार में हैं. संसद में सरकार ने माना है कि करीब 3.8 करोड़ मामले दशकों से निचली अदालतों में लंबित हैं. 57 लाख से अधिक मामले देश के 25 उच्च न्यायालयों में लंबित हैं. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

7. प. बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए सीएपीएफ की 684 कंपनियां होंगी तैनात

चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए पांच जिलों में 7,034 परिसरों में स्थित 10,288 बूथ पर सीएपीएफ की कम से कम 684 कंपनियां तैनात करेगा.

8. अतिक्रमण कर बने धार्मिक स्थल हटाने के लिए कानून बनाने के प्रस्ताव का अयोध्या में स्वागत

यूपी सरकार अतिक्रमण कर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए कानून बनाने जा रही है. कानून बनाए जाने की सूचना पर अयोध्या में रामलला के मुख्य अर्चक सत्येन्द्र दास व बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने इसका स्वागत किया है.

9. टीम इंडिया की इंग्लैंड पर शानदार जीत, 36 रन से हराकर 3-2 से सीरीज पर कब्जा

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन पर रोक दिया.

10. पीएम मोदी ने इमरान खान के जल्द कोरोना से उबरने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना की. बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को घर में पृथक कर लिया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.