ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना वैक्सीन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई में भारत आने की उम्मीद

फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज ने रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई के अंत तक भारत आने की उम्मीद जताई है. डॉ रेड्डी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की ओर से पहली खेप को चालू तिमाही में आयात करने की कोशिश की जा रही है.

2. टीकाकरण अभियान के लिए बीड़ी मजदूर ने दान कर दी जीवन भर की कमाई

केरल के कन्नूर में एक बीड़ी मजदूर ने अपनी जिंदगी भर की कमाई टीकाकरण अभियान के लिए दान कर दी और अपना नाम किसी काे भी नहीं बताने की गुजारिश की. हालांकि बाद में एक फेसबुक पाेस्ट से लाेगाें काे इस बारे में जानकारी मिली.

3. जिला अस्पताल के कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई, अंतिम संस्कार के लिए मांगे थे 25 हजार

राजस्थान के बाड़मेर में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अस्पताल के कुछ कार्मिकों ने शव के अंतिम संस्कार को लेकर मृतक के परिजनों से रुपयों की मांग की थी. ईटीवी भारत इस खबर काे प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद आराेपी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दाेनाें का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

4. ये मामूली लक्षण हो सकते हैं कोरोना की निशानी, डॉक्टर से मिले और बरतें सावधानियां

कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों के बीच इसके लक्षण और इलाज को लेकर कन्फ्यूजन बनी हुई है. इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए ईटीवी भारत ने आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. निर्मल कुमार गांगुली से खास बातचीत की. कोरोना के लक्षण और इलाज को लेकर डॉक्टर गांगुली ने क्या कहा.

5. दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 की मौत

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 200 जिंदगियां दांव पर लगी हुई हैं. दिल्ली के कई अस्पताल में अभी भी ऑक्सीजन की कमी पर चल रही है. दिल्ली लगातार दूसरे राज्यों पर ऑक्सीजन के लिए निर्भर है और केंद्र सरकार के द्वारा ही दिल्ली को ऑक्सीजन की सप्लाई मिल रही है.

6. दिल्ली में महामारी से इतनी मौतें कि श्मशान में कम पड़ रही लकड़ियां

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों से श्मशान और कब्रिस्तान में जगह कम पड़ गई है. शवों की बढ़ती संख्या से श्मशान घाट में लकड़ियों की कमी हो रही है.

7. काेराेना : भारत की मदद के लिए 'कुछ ऐसे' आगे आया अमेरिका

काेराेना महामारी से भारत काे उबारने के लिए अमेरिका ने मदद का हाथ बढ़ाया है. जल्द से जल्द ऑक्सीजन की कमी काे दूर करने के लिए अमेरिका ने 20,000 ऑक्सीजन मशीनें भेजने की प्रतिबद्धता जताई है.

8. महाराष्ट्रः कोरोना मृतकों की अंत्येष्टि का 'वी फॉर यू' ने उठाया बीड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ मौतों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसी बिकट स्थिति में मृतकों का दाह संस्कार से लेकर अन्य कार्य करने की जिम्मेदारी ठाणे जिले के गैर सरकारी संगठन 'वी फॉर यू' ने उठाई है.

9. न्यायमूर्ति बिंदल को कलकत्ता हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया

न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

10. तारों के सहारे जेसीबी मशीन काे अलकनंदा नदी के पार पहुंचाया

जोशीमठ के द्विंग-तपोण क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन को तारों के सहारे अलकनंदा नदी के पार पहुंचाया गया. यहां सबसे बड़ी चुनौती जेसीबी मशीन को नदी के दूसरे तट पर पहुंचाना था अब ग्रामीणों को सड़क सुविधा मिलने की आस जग गई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई में भारत आने की उम्मीद

फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज ने रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई के अंत तक भारत आने की उम्मीद जताई है. डॉ रेड्डी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की ओर से पहली खेप को चालू तिमाही में आयात करने की कोशिश की जा रही है.

2. टीकाकरण अभियान के लिए बीड़ी मजदूर ने दान कर दी जीवन भर की कमाई

केरल के कन्नूर में एक बीड़ी मजदूर ने अपनी जिंदगी भर की कमाई टीकाकरण अभियान के लिए दान कर दी और अपना नाम किसी काे भी नहीं बताने की गुजारिश की. हालांकि बाद में एक फेसबुक पाेस्ट से लाेगाें काे इस बारे में जानकारी मिली.

3. जिला अस्पताल के कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई, अंतिम संस्कार के लिए मांगे थे 25 हजार

राजस्थान के बाड़मेर में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अस्पताल के कुछ कार्मिकों ने शव के अंतिम संस्कार को लेकर मृतक के परिजनों से रुपयों की मांग की थी. ईटीवी भारत इस खबर काे प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद आराेपी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दाेनाें का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

4. ये मामूली लक्षण हो सकते हैं कोरोना की निशानी, डॉक्टर से मिले और बरतें सावधानियां

कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों के बीच इसके लक्षण और इलाज को लेकर कन्फ्यूजन बनी हुई है. इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए ईटीवी भारत ने आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. निर्मल कुमार गांगुली से खास बातचीत की. कोरोना के लक्षण और इलाज को लेकर डॉक्टर गांगुली ने क्या कहा.

5. दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 की मौत

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 200 जिंदगियां दांव पर लगी हुई हैं. दिल्ली के कई अस्पताल में अभी भी ऑक्सीजन की कमी पर चल रही है. दिल्ली लगातार दूसरे राज्यों पर ऑक्सीजन के लिए निर्भर है और केंद्र सरकार के द्वारा ही दिल्ली को ऑक्सीजन की सप्लाई मिल रही है.

6. दिल्ली में महामारी से इतनी मौतें कि श्मशान में कम पड़ रही लकड़ियां

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों से श्मशान और कब्रिस्तान में जगह कम पड़ गई है. शवों की बढ़ती संख्या से श्मशान घाट में लकड़ियों की कमी हो रही है.

7. काेराेना : भारत की मदद के लिए 'कुछ ऐसे' आगे आया अमेरिका

काेराेना महामारी से भारत काे उबारने के लिए अमेरिका ने मदद का हाथ बढ़ाया है. जल्द से जल्द ऑक्सीजन की कमी काे दूर करने के लिए अमेरिका ने 20,000 ऑक्सीजन मशीनें भेजने की प्रतिबद्धता जताई है.

8. महाराष्ट्रः कोरोना मृतकों की अंत्येष्टि का 'वी फॉर यू' ने उठाया बीड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ मौतों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसी बिकट स्थिति में मृतकों का दाह संस्कार से लेकर अन्य कार्य करने की जिम्मेदारी ठाणे जिले के गैर सरकारी संगठन 'वी फॉर यू' ने उठाई है.

9. न्यायमूर्ति बिंदल को कलकत्ता हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया

न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

10. तारों के सहारे जेसीबी मशीन काे अलकनंदा नदी के पार पहुंचाया

जोशीमठ के द्विंग-तपोण क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन को तारों के सहारे अलकनंदा नदी के पार पहुंचाया गया. यहां सबसे बड़ी चुनौती जेसीबी मशीन को नदी के दूसरे तट पर पहुंचाना था अब ग्रामीणों को सड़क सुविधा मिलने की आस जग गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.