ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का निधन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:21 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता, मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की बैठक आज

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई है. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति बनाई जाएगी.

2. चुनाव तो सद्दाम और गद्दाफी भी जीतते थे, संस्थाओं की आजादी अहम : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि संसद हो, न्यायपालिका हो या मीडिया हो, मौजूदा सरकार द्वारा संस्थानों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव केवल मतदान करना नहीं हैं. राहुल ने कहा कि चुनाव तो इराक के सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी जीतते थे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था कि इराक और लीबिया में मतदान नहीं हुए, लेकिन वोट की सुरक्षा के लिए संस्थागत ढांचे नहीं थे.

3. ममता से बोले चुनाव आयुक्त, सत्तारुढ़ दल से करीबी के आरोप में अपमानित करना ठीक नहीं

प्रभारी उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने ममता बनर्जी से कहा है कि आयोग इस बात को पसंद नहीं करेगा कि किसी राजनीतिक दल से कथित निकटता को लेकर उसे सवालों के कठघरे में खड़ा कर अपमानित किया जाए.

4. भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का निधन

भाजपा नेता दिलीप गांधी का आज निधन हो गया. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीजेपी नेता दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे.

5. बंगाल चुनाव : तृणमूल आज जारी करेगी घोषणा पत्र, तीन बार टल चुका है कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी. चुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे. इसी बीच तीन बार टलने के बाद आज तृणमूल कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.

6. अजान से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति की नींद में खलल, डीएम को लिखा लेटर

जिलाधिकारी को भेजे पत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि रोज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे उनके आवास के समीप मस्जिद से लाउडस्पीकर पर अजान होती है. इससे उनकी नींद बाधित हो जाती है.

7. एक साल से अपने संसदीय क्षेत्र नहीं जा सके हैं कांग्रेस सांसद रघु, संसद से मांगी मदद

आंध्र प्रदेश के सांसद ने कहा कि कुछ राज्य अपने बजट से परे जाकर मतदाताओं से लोक-लुभावन वादे करते हैं और इनके लिए बैंकों से कर्ज लिया जाता है. लेकिन इन वायदों को निभा पाना व्यावहारिक नहीं है और इस तरह से बैंकों को नुकसान होगा.

8. बंगाल चुनाव में जाति से जुड़े वादे, नड्डा बोले- हिंदुओं की 'छोड़ी गई' पिछड़ी जातियों को OBC दर्जा

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर हैं. इसी कड़ी में कोतुलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार ने कई ओबीसी हिंदू जातियों को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कर दिया. उन्होंने कहा अगर उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में आई तो हिंदुओं की 'छोड़ी गई' सभी जातियों को ओबीसी का दर्जा दिया जाएगा.

9. 9.सीए और सीएस पाठ्यक्रम अब पोस्ट ग्रेजुएशन के समकक्ष, पीएचडी भी कर सकेंगे

सीए और सीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को यूजीसी ने बड़ी खुशखबरी दी है. अब सीए और सीएस पाठ्यक्रम पोस्ट ग्रेजुएशन के समकक्ष माने जाएंगे. इतना ही नहीं छात्र पीएचडी करने के लिए भी सक्षम होंगे. छात्र यूजीसी नेट की परीक्षा देकर शिक्षण के क्षेत्र में भी जा सकते हैं.

10.केरल से कश्मीर की यात्रा पर निकला निधीन, रास्ते में बेचता है चाय

केरल से कश्मीर तक का सफर एक युवक साइकल से तय करने निकला है. निधीन ने एक जनवरी को केरल के त्रिशूर से अपनी यात्रा शुरू की थी. निधीन रास्ते में चाय बेचकर अपना खर्च चलाता है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता, मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की बैठक आज

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई है. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति बनाई जाएगी.

2. चुनाव तो सद्दाम और गद्दाफी भी जीतते थे, संस्थाओं की आजादी अहम : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि संसद हो, न्यायपालिका हो या मीडिया हो, मौजूदा सरकार द्वारा संस्थानों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव केवल मतदान करना नहीं हैं. राहुल ने कहा कि चुनाव तो इराक के सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी जीतते थे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था कि इराक और लीबिया में मतदान नहीं हुए, लेकिन वोट की सुरक्षा के लिए संस्थागत ढांचे नहीं थे.

3. ममता से बोले चुनाव आयुक्त, सत्तारुढ़ दल से करीबी के आरोप में अपमानित करना ठीक नहीं

प्रभारी उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने ममता बनर्जी से कहा है कि आयोग इस बात को पसंद नहीं करेगा कि किसी राजनीतिक दल से कथित निकटता को लेकर उसे सवालों के कठघरे में खड़ा कर अपमानित किया जाए.

4. भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का निधन

भाजपा नेता दिलीप गांधी का आज निधन हो गया. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीजेपी नेता दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे.

5. बंगाल चुनाव : तृणमूल आज जारी करेगी घोषणा पत्र, तीन बार टल चुका है कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी. चुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे. इसी बीच तीन बार टलने के बाद आज तृणमूल कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.

6. अजान से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति की नींद में खलल, डीएम को लिखा लेटर

जिलाधिकारी को भेजे पत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि रोज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे उनके आवास के समीप मस्जिद से लाउडस्पीकर पर अजान होती है. इससे उनकी नींद बाधित हो जाती है.

7. एक साल से अपने संसदीय क्षेत्र नहीं जा सके हैं कांग्रेस सांसद रघु, संसद से मांगी मदद

आंध्र प्रदेश के सांसद ने कहा कि कुछ राज्य अपने बजट से परे जाकर मतदाताओं से लोक-लुभावन वादे करते हैं और इनके लिए बैंकों से कर्ज लिया जाता है. लेकिन इन वायदों को निभा पाना व्यावहारिक नहीं है और इस तरह से बैंकों को नुकसान होगा.

8. बंगाल चुनाव में जाति से जुड़े वादे, नड्डा बोले- हिंदुओं की 'छोड़ी गई' पिछड़ी जातियों को OBC दर्जा

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर हैं. इसी कड़ी में कोतुलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार ने कई ओबीसी हिंदू जातियों को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कर दिया. उन्होंने कहा अगर उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में आई तो हिंदुओं की 'छोड़ी गई' सभी जातियों को ओबीसी का दर्जा दिया जाएगा.

9. 9.सीए और सीएस पाठ्यक्रम अब पोस्ट ग्रेजुएशन के समकक्ष, पीएचडी भी कर सकेंगे

सीए और सीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को यूजीसी ने बड़ी खुशखबरी दी है. अब सीए और सीएस पाठ्यक्रम पोस्ट ग्रेजुएशन के समकक्ष माने जाएंगे. इतना ही नहीं छात्र पीएचडी करने के लिए भी सक्षम होंगे. छात्र यूजीसी नेट की परीक्षा देकर शिक्षण के क्षेत्र में भी जा सकते हैं.

10.केरल से कश्मीर की यात्रा पर निकला निधीन, रास्ते में बेचता है चाय

केरल से कश्मीर तक का सफर एक युवक साइकल से तय करने निकला है. निधीन ने एक जनवरी को केरल के त्रिशूर से अपनी यात्रा शुरू की थी. निधीन रास्ते में चाय बेचकर अपना खर्च चलाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.