हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राज्य सभा सांसद सुरेश गोपी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
अभिनेता से राजनेता बने राज्य सभा सांसद सुरेश गोपी की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है. केरल से राज्य सभा में निर्वाचित हुए सुरेश गोपी को एर्नाकुलम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2. तमिलनाडु : द्रमुक विधायक पी श्रवणन ने भाजपा का दामन थामा
डीएमके के विधायक पी श्रवणन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में छह अप्रैल को मतदान कराए जाने हैं.
3. मनसुख हिरेन मामले में देशमुख बोले, जो सच सामने आएगा उस हिसाब से करेंगे कार्रवाई
मनसुख हिरेन मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से राजनीति और गर्मा गई है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और शिवसेना नेता संजय राउत ने इसे लेकर बयान दिया है.
4. यूपी : शराब माफियाओं को पकड़ने गए सिपाहियों को ग्रामीणों ने पीटा
यूपी के जालौन में शराब माफियाओं को पकड़ने गए सिपाहियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की, जिसमें एक सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है.
5. एंटीलिया मामला : एनआईए ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे को किया गिरफ्तार
उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एसयूवी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने उनकी गिरफ्तारी विस्फोटकों से भरा वाहन खड़ा करने में भूमिका निभाने और इसमें संलिप्त रहने को लेकर की है.
6. पश्चिम बंगाल : सीएम ममता बनर्जी का रोड शो आज, टीएमसी का घोषणापत्र टला
पैर में चोट लगने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सार्वजनिक रूप से नजर आएंगी. ममता दक्षिण कोलकाता में रोड शो करेंगी. वहीं, टीएमसी का आज जारी होने वाला घोषणापत्र टाल दिया गया है.
7. शाह, राजनाथ आज असम दौरे पर जाएंगे, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज असम में अलग-अलग चुनाव प्रचार करेंगे. राजनाथ बिश्वनाथ और गोलाघाट जिलों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, अमित शाह असम में जनसभाएं करने के बाद बंगाल जाएंगे.
8. डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2,000 उड़ानें रद्द
अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण दो हजार से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया है.
9. आंध्र प्रदेश : लॉरी ने ऑटो को मारी टक्कर, छह की मौत
आंध्र प्रदेश में एक लॉरी ने ऑटो को टक्कर मार दी है. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. हादसे में सात लोग घायल हुए हैं.
10. जानें नंद्रीग्राम में ममता के खिलाफ हुंकार भरने वाले शुभेंदु के पास कितनी है संपत्ति
पश्चिम बंगाल में सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम से ममता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है.