ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - स्मृतियों में सुषमा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी का चेन्नई दौरा, सेना को सौंपा 'अर्जुन' टैंक, परियोजनाओं का भी लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं. पीएम ने अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) सेना को सौंप दिया है. इसके अलावा मेट्रो से जुड़ी परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. बता दें कि तमिलनाडु और केरल में इस अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री कई बार तमिलनाडु का दौरा कर चुके हैं.

2. स्मृतियों में सुषमा : पाक से उजमा की वापसी में रही विशेष भूमिका

सुषमा स्वराज के प्रयासों से पाकिस्तान से भारत सुरक्षित लौटीं उजमा ने अपनी दास्तां सुनाई थी. 25 मार्च, 2017 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में उजमा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा था कि वे सही सलामत वापस आने के बाद उन्होंने हिंदुस्तान की मिट्टी को अपने दिल से लगाया. उन्होंने कहा कि वे सबसे पहले सुषमा का आभार प्रकट करेंगी.

3. प्रशासन ने बिना जानकारी के किया नजरबंद, उमर अब्दुल्ला ने किया दावा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को बिना जानकारी के घर में नजरबंद रखा गया है.

4. सुषमा स्वराज की जयंती पर बेटी बांसुरी का भावुक ट्वीट, जावड़ेकर ने भी किया याद

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भले ही हमारे बीच नहीं हों, पर आज भी अपने नाम के मुताबिक उनकी सुषमा (खूबसूरती) हमारे बीच है. अपने स्वभाव को लेकर आम लोगों के बीच मशहूर रहीं सुषमा स्वराज की आज 67वीं जयंती है. उनसे जुड़े लोग सुषमा को याद कर उनकी स्मृतियों को साझा कर रहे हैं.

5. आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत होने की खबर है. हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं. इस हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया है.

6. विस्तारा तीन मार्च से शुरू करेगी मुंबई-माले उड़ान

एयरलाइन विस्तारा ने मुंबई-माले रुट पर तीन मार्च से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कोरोना की वजह से 23 मार्च 2020 से यह सेवा बंद थी.

7. ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अनंतनाग में पेंटिंग प्रतियोगिता

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल ने पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. मेजर राहुल जिंजर ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए हम समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे.

8. धर्मेंद्र प्रधान ने तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी का दोषी ठहराया

तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी के लिए दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि कच्चा तेल महंगा होने के साथ ही हम कीमतों को लेकर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

9. वैलेंटाइन डे 2021 : जवां दिलों की धड़कन बढ़ाने वाला दिन

वैलेंटाइन डे इस साल रविवार को मनाया जा रहा है. जिस कारण प्रेमी युगल के लिए यह दिन और भी खास हो गया है. युवा इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि उनके लिए साल में एक दिन ऐसा आता है, जब वो खुलकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर आज हम आपको बता रहे हैं इसके पीछे की कहानी और इतिहास.

10. हिंदी गानों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की पोत्री स्मिता दहल हिंदी गानों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची हैं. जिसमें वह ऋषिकेश धनौल्टी-टिहरी हर्षिल में शूटिंग करेंगी. वह हिंदी एल्बम 'इबादत बन गए हो', 'दीवाने तेरे नैना' आदि गीतों के लिए शूटिंग करेंगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी का चेन्नई दौरा, सेना को सौंपा 'अर्जुन' टैंक, परियोजनाओं का भी लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं. पीएम ने अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) सेना को सौंप दिया है. इसके अलावा मेट्रो से जुड़ी परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. बता दें कि तमिलनाडु और केरल में इस अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री कई बार तमिलनाडु का दौरा कर चुके हैं.

2. स्मृतियों में सुषमा : पाक से उजमा की वापसी में रही विशेष भूमिका

सुषमा स्वराज के प्रयासों से पाकिस्तान से भारत सुरक्षित लौटीं उजमा ने अपनी दास्तां सुनाई थी. 25 मार्च, 2017 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में उजमा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा था कि वे सही सलामत वापस आने के बाद उन्होंने हिंदुस्तान की मिट्टी को अपने दिल से लगाया. उन्होंने कहा कि वे सबसे पहले सुषमा का आभार प्रकट करेंगी.

3. प्रशासन ने बिना जानकारी के किया नजरबंद, उमर अब्दुल्ला ने किया दावा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को बिना जानकारी के घर में नजरबंद रखा गया है.

4. सुषमा स्वराज की जयंती पर बेटी बांसुरी का भावुक ट्वीट, जावड़ेकर ने भी किया याद

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भले ही हमारे बीच नहीं हों, पर आज भी अपने नाम के मुताबिक उनकी सुषमा (खूबसूरती) हमारे बीच है. अपने स्वभाव को लेकर आम लोगों के बीच मशहूर रहीं सुषमा स्वराज की आज 67वीं जयंती है. उनसे जुड़े लोग सुषमा को याद कर उनकी स्मृतियों को साझा कर रहे हैं.

5. आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत होने की खबर है. हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं. इस हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया है.

6. विस्तारा तीन मार्च से शुरू करेगी मुंबई-माले उड़ान

एयरलाइन विस्तारा ने मुंबई-माले रुट पर तीन मार्च से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कोरोना की वजह से 23 मार्च 2020 से यह सेवा बंद थी.

7. ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अनंतनाग में पेंटिंग प्रतियोगिता

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल ने पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. मेजर राहुल जिंजर ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए हम समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे.

8. धर्मेंद्र प्रधान ने तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी का दोषी ठहराया

तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी के लिए दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि कच्चा तेल महंगा होने के साथ ही हम कीमतों को लेकर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

9. वैलेंटाइन डे 2021 : जवां दिलों की धड़कन बढ़ाने वाला दिन

वैलेंटाइन डे इस साल रविवार को मनाया जा रहा है. जिस कारण प्रेमी युगल के लिए यह दिन और भी खास हो गया है. युवा इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि उनके लिए साल में एक दिन ऐसा आता है, जब वो खुलकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर आज हम आपको बता रहे हैं इसके पीछे की कहानी और इतिहास.

10. हिंदी गानों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की पोत्री स्मिता दहल हिंदी गानों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची हैं. जिसमें वह ऋषिकेश धनौल्टी-टिहरी हर्षिल में शूटिंग करेंगी. वह हिंदी एल्बम 'इबादत बन गए हो', 'दीवाने तेरे नैना' आदि गीतों के लिए शूटिंग करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.