हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 2020 राउंडअप : इन बड़े प्रदर्शनों, दंगों और घोटालों का गवाह बना ये साल
साल 2020 में जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में था, भारत इसका दूसरा सबसे प्रभावित देश बना. इसके बावजूद देश ने इस साल कुछ बड़े प्रदर्शनों, दंगों और घोटालों का भी सामना किया.
2.कृषि कानून : JDU के मन में क्या है? संसद में समर्थन, सड़क पर नहीं मिल रहा 'साथ
भाजपा के साथ किसी भी किसान बिल के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता नहीं दख रहे हैं. पहले भी नीतीश कुमार विवादित मुद्दों पर बीजेपी से कन्नी काटते रहे हैं. तीन तलाक, 370, सीएए, राम मंदिर निर्माण जैसे मुद्दों पर खुलकर बीजेपी का कभी साथ नहीं दिया.
3. जम्मू कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़ में आतंकी ढेर, दो जवान घायल
शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और अज्ञात आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गया. मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. आतंकवादी की पहचान के साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस समूह से जुड़ा हुआ था.
4.शाह का तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा, असम पहुंचे गृह मंत्री
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शाह शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात गुवाहटी पहुंचे. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
5. बस्तर के काले गेहूं से बीमारियां होंगी दूर, हेल्दी है यह भरपूर !
आप खुद को हेल्दी रखने लिए कभी अच्छे क्वॉलिटी के गेहूं की रोटी, कभी मल्टीग्रेन आटे की रोटी तो कभी ज्वार या बाजरे का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपने सुना है कि काले गेहूं का इस्तेमाल आपके शरीर को कई बीमारियों से दूर और फिट रख सकता है. अगर नहीं तो चलिए बस्तर, जहां न्यूट्रीशन से भरपूर काले गेहूं की खेती हो रही है. विदेशी मार्केट में इसकी बहुत मांग है.
6. सबरीमला मंदिर पहुंची सोने से बनी पोशाक 'तंका अंकी', मंडल पूजा आज
भगवान अय्यपा को पहनाई जाने वाली स्वर्ण पोशाक 'तंका अंकी' शुक्रवार की शाम को सबरीमला मंदिर पहुंच गई. भगवान अय्यपा को आज मंडल पूजा के दौरान यह पवित्र पोशाक पहनाई जाएगी.
7. दक्षिण दिल्ली नगर निगम से मांस के हलाल या झटका होने संबंधी नए प्रस्ताव को मंजूरी
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले चार जोन के 104 वार्डों में हजारों रेस्तरां हैं. इनमें से लगभग 90 प्रतिशत रेस्तरां में मांस परोसा जाता है लेकिन उसमें इसके बारे में नहीं बताया जाता है कि रेस्तरां द्वारा परोसा जा रहा मांस 'हलाल' विधि से काटा गया है या 'झटका' विधि से.
8. शिक्षा मंत्री निशंक ने लिया कुंभ की तैयारियों का जायजा, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मिले
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुंभ मेला निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि कुंभ में साधु संतों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.
9. बिहार का एकमात्र बैंक, जिसे बच्चे करते हैं संचालित
राजधानी पटना स्थित बिहार का एकमात्र बैंक, जहां ग्राहक और प्रबंधक बच्चे ही हैं. राजधानी पटना में एक ऐसा बैंक है, जहां सिर्फ बच्चों का ही खाता खुलता है. बिहार बाल भवन किलकारी स्थित ये बैंक गुल्लक बच्चा बैंक के नाम से संचालित है. इसकी स्थापना बाल दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने की थी.
10. शिवराज की चेतावनी- राज्य छोड़ दें माफिया, नहीं तो जमीन के अंदर गाड़ देंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के माफिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो राज्य छोड़कर चले जाएं, नहीं तो वो सभी को जमीन में गाड़ देंगे. उन्होंने अपने शासन को सुशासन बताया.