हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, बीडीसी सदस्य और सुरक्षाकर्मी की मौत
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र में नगर पालिका कार्यालय के बाहर हुए आतंकवादी हमले में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है.
2. होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लिखा सभी प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं. होली का त्यौहार बड़े-छोटे, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर सबको प्रेम, आत्मीयता और समरसता के रंग में सराबोर कर देता है. यह पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द्र को मजबूत करने का है.
3. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कोविड-19 की उत्पत्ति का खुलासा
कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम चीन का दौरा करने गई थी. जानकारी के मुताबिक टीम ने आशंका जताई है कि प्रयोगशाला से वायरस फैलने की आशंका बहुत कम है. यह वायरस चमगादड़ से अन्य जानवरों के जरिये मनुष्यों में फैला होगा
4. शरद पवार को पेट दर्द की शिकायत, 31 मार्च को होंगे भर्ती
एनसीपी नेता ने जानकारी दी कि जांच के बाद शरद पवार घर लौट आए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि शरद पवार को 31 मार्च को हॉस्पिटल में भर्ती होने की डॉक्टरों ने सलाह दी गई है. भर्ती होने के बाद शरद पवार की एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी.
5. केरल : अदालत ने निर्वाचन आयोग से एक व्यक्ति एक वोट सुनिश्चित करने को कहा
केरल उच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम हैं, वे राज्य विधानसभा चुनाव में छह अप्रैल को सिर्फ एक ही वोट दें.
6. बिहार : होलिका दहन की आग में चार बच्चे झुलसे, तीन की मौत, एक गंभीर
बिहार के गया में होली की खुशियां मातम में बदल गईं. जिले के बोधगया में रविवार की रात होलिका दहन के बाद लुकबारी फेंकने के दौरान आग में झुलसकर तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.
7. बंगाल: BJP कार्यकर्ता की मां की मौत, अमित शाह ने TMC पर लगाया आरोप
वृद्ध महिला की मौत पर शोक प्रकट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी के निधन से नाराज, जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था.
8. हिट एंड रन मामलाः शराबी पीडब्ल्यूडी एईई ने अपनी कार से बुजुर्ग को रौंदा
कर्नाटक के मेंगलुरु शहर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. रविवार रात को पीडब्ल्यूडी का एक इंजीनियर शराब के नशे में धुत होकर कार से लौट रहा था. तभी सर्किट हाउस के पास यह घटना घटी. पूरी घटना सड़क के किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
9. मध्यप्रदेशः शादी को उतावले 13 दुल्हों को लगाया चुना, पैसे लेकर दुल्हन फरार
राजधानी भोपाल में कुछ लोग शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं. जो लोगों से शादी कराने के नाम पर ठगी करते हैं. कई लोगों से इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस जब इस केस की जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
10. भाजपा को पस्त करने के लिए ममता ने नंदीग्राम में निकाला रोड शो
पश्चिम बंगाल में शनिवार को जिन 30 सीटों के लिए मतदान हुआ है, 2016 में तृणमूल कांग्रेस ने उन 27 सीटों पर जीत हासिल की थी. बाकी तीन सीटें वाम मोर्चा कांग्रेस गठबंधन के खाते में गयी थीं. आज ममता ने नंदीग्राम में पदयात्रा कर रही हैं. पूरबा मेदिनीपुर जिले की इस महत्वपूर्ण सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा.