ETV Bharat / bharat

Tomato Theft In Korba: कोरबा मे सोना चांदी नहीं अब टमाटर पर है चोरों की नजर, दुकानदार के घर से 25 किलो टमाटर चोरी

Tomato Theft In Korba लगातार महंगे होते टमाटर पर अब चोरों की भी नजर है. टमाटर स्टॉक करके रखना भी अब खतरे से खाली नहीं रह गया है. सोने चांदी की तरह ही अब टमाटर की हिफाजत करने की नौबत आ गई है. टमाटर चोरी को लेकर कोरबा में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसकी बाकायदा पुलिस से शिकायत की गई है. Korba Mein Tamatar Chori

Tomato Theft In Korba
कोरबा में टमाटर की चोरी
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 9:53 PM IST

कोरबा में टमाटर की चोरी

कोरबा: टमाटर के आसमान छूते दाम को लेकर देश भर में चर्चा है. आमतौर पर 20 रुपए प्रति किलो मिलने वाला टमाटर इन दिनों 100 के पार चल रहा है. सब्जी बनाने में अब तो टमाटर के विकल्पों का इस्तेमाल हो रहा है. अब इसके बिना ही पकवान तैयार किए जा रहे हैं. कुछ दिलेर लोग ऐसे भी हैं, जो स्वाद के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. ऐसे मस्तमौला ग्राहकों के लिए सब्जी दुकानदार रिस्क लेकर टमाटर स्टाॅक कर रहे हैं, जिन पर अब चोरों की नजर है. मानिकपुर क्षेत्र में 11 जुलाई की रात सब्जी दुकानदार कैलाश चंद्र ठाकुर के घर से 25 किलो टमाटर की चोरी हो गई है. दुकानदार ने बुधावर को इसकी शिकायत बाकायदा मानिकपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई है, जिस पर जांच भी शुरू कर दी गई है.

150 रुपए किलो तक बिक रहा टमाटर: टमाटर के दाम बढ़ते ही चोरों के लिए अब टमाटर सॉफ्ट टारगेट बन गया है. टमाटर का स्टॉक करने वालों को अब और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. कोरबा शहर के मानिकपुर क्षेत्र में सब्जी दुकानदार कैलाश चंद्र ठाकुर ने अपने घर में 5 कैरेट (125 किलो) टमाटर स्टॉक करके रखा था. कैलाश साप्ताहिक बाजारों में टमाटर का व्यवसाय करते हैं. कैलाश का निवास मानिकपुर चौकी क्षेत्र के सुभाष ब्लॉक में अय्यप्पा मंदिर के पीछे है. यहां 5 कैरेट टमाटर में से 11 जुलाई की रात एक कैरेट यानी 25 किलो टमाटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

आसपास के लोगों ने ही इसकी चोरी की है, जिन्हें मालूम है कि मेरे पास बड़ी तादाद में टमाटर का स्टाॅक है. पुलिस ने मुझसे जांच करने की बात कही है. टमाटर काफी महंगा है. ऐसे में मुझे इस चोरी से काफी नुकसान हुआ है. घर के आस पास नशेड़ी शराब पीकर घूमते रहते हैं. इसकी शिकायत भी पुलिस से कई बार की गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई है. -कैलाश चंद्र ठाकुर, सब्जी दुकानदार

सूरजपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई 'टमाटर' की लूट, आरोपी गिरफ्तार
जानिए कहां टमाटर के पौधे चोरी करते पकड़ाया कांग्रेस पार्षद, फिर दे दनादन..
कोरबा: CCTV में कैद हुई चोरी की घटना, एक ही रात चोरों ने दो दुकान और ढाबे को बनाया निशाना

"टमाटर चोरी के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है. प्रार्थी के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है'-प्रेमचंद साहू, थाना प्रभारी, मानिकपुर चौकी

दुकानदार कैलाश चंद्र ठाकुर को आसपास घूमने वाले नशेड़ियों पर शक है. पुलिस से की गई शिकायत में भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया है. अब देखना होगा कि पुलिस इलाके में सक्रिय टमाटर चोरों तक कैसे और कब तक पहुंच पाती है.

कोरबा में टमाटर की चोरी

कोरबा: टमाटर के आसमान छूते दाम को लेकर देश भर में चर्चा है. आमतौर पर 20 रुपए प्रति किलो मिलने वाला टमाटर इन दिनों 100 के पार चल रहा है. सब्जी बनाने में अब तो टमाटर के विकल्पों का इस्तेमाल हो रहा है. अब इसके बिना ही पकवान तैयार किए जा रहे हैं. कुछ दिलेर लोग ऐसे भी हैं, जो स्वाद के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. ऐसे मस्तमौला ग्राहकों के लिए सब्जी दुकानदार रिस्क लेकर टमाटर स्टाॅक कर रहे हैं, जिन पर अब चोरों की नजर है. मानिकपुर क्षेत्र में 11 जुलाई की रात सब्जी दुकानदार कैलाश चंद्र ठाकुर के घर से 25 किलो टमाटर की चोरी हो गई है. दुकानदार ने बुधावर को इसकी शिकायत बाकायदा मानिकपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई है, जिस पर जांच भी शुरू कर दी गई है.

150 रुपए किलो तक बिक रहा टमाटर: टमाटर के दाम बढ़ते ही चोरों के लिए अब टमाटर सॉफ्ट टारगेट बन गया है. टमाटर का स्टॉक करने वालों को अब और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. कोरबा शहर के मानिकपुर क्षेत्र में सब्जी दुकानदार कैलाश चंद्र ठाकुर ने अपने घर में 5 कैरेट (125 किलो) टमाटर स्टॉक करके रखा था. कैलाश साप्ताहिक बाजारों में टमाटर का व्यवसाय करते हैं. कैलाश का निवास मानिकपुर चौकी क्षेत्र के सुभाष ब्लॉक में अय्यप्पा मंदिर के पीछे है. यहां 5 कैरेट टमाटर में से 11 जुलाई की रात एक कैरेट यानी 25 किलो टमाटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

आसपास के लोगों ने ही इसकी चोरी की है, जिन्हें मालूम है कि मेरे पास बड़ी तादाद में टमाटर का स्टाॅक है. पुलिस ने मुझसे जांच करने की बात कही है. टमाटर काफी महंगा है. ऐसे में मुझे इस चोरी से काफी नुकसान हुआ है. घर के आस पास नशेड़ी शराब पीकर घूमते रहते हैं. इसकी शिकायत भी पुलिस से कई बार की गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई है. -कैलाश चंद्र ठाकुर, सब्जी दुकानदार

सूरजपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई 'टमाटर' की लूट, आरोपी गिरफ्तार
जानिए कहां टमाटर के पौधे चोरी करते पकड़ाया कांग्रेस पार्षद, फिर दे दनादन..
कोरबा: CCTV में कैद हुई चोरी की घटना, एक ही रात चोरों ने दो दुकान और ढाबे को बनाया निशाना

"टमाटर चोरी के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है. प्रार्थी के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है'-प्रेमचंद साहू, थाना प्रभारी, मानिकपुर चौकी

दुकानदार कैलाश चंद्र ठाकुर को आसपास घूमने वाले नशेड़ियों पर शक है. पुलिस से की गई शिकायत में भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया है. अब देखना होगा कि पुलिस इलाके में सक्रिय टमाटर चोरों तक कैसे और कब तक पहुंच पाती है.

Last Updated : Jul 12, 2023, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.