ETV Bharat / bharat

Tomato Price Hike: अभी और महंगा होगा टमाटर, जानें अभी क्यों नहीं आएगी कीमत में गिरावट

हिमाचल प्रदेश से टमाटर की सप्लाई देश की विभिन्न मंडियों में हो रही थी, लेकिन हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही रोड भी बंद हैं. ऐसे में सप्लाई चेन भी प्रभावित हुई है. जिससे टमाटर की सप्लाई ना होने से देश में कीमतें और बढ़ सकती हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Tomato Price In Himachal) (tomato price in india) (Tomato Price Hike).

today tomato rate in himachal pradesh
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 6:09 PM IST

जगदीश, आढ़ती सब्जी मंडी सोलन.

सोलन: टमाटर की कीमतें अभी भी 150 रुपए से ज्‍यादा हैं और इसमें फिलहाल राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. माना जा रहा है कि अभी टमाटर की कीमतें और बढ़ सकती हैं. ऐसे में टमाटर के दाम आपकी जेब अभी और ढीली कर सकते हैं. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए जानते हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जहां 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, किसानों की फसलों को भी नुकसान देखने को मिला है. देशभर में इन दिनों टमाटर की सप्लाई हिमाचल से की जा रही है. जिससे किसानों को बेहतर दाम भी मिले हैं, लेकिन पिछले 3 दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

today tomato rate in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में टमाटर की फसल को बारिश ने बर्बाद कर दिया है.

किसानों को मिल रहे अच्छे दाम: सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की सप्लाई कम पहुंच रही है. वहीं, देश भर की बड़ी मंडियों में टमाटर की डिमांड ज्यादा है. कालका शिमला NH पांच पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण पंजाब, राजस्थान, बेंगलुरु, हरियाणा के आढ़ती सब्जी मंडी सोलन में नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी किसान टमाटर की फसल मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. कारण यह है कि टमाटर कम पहुंच रहा है और इसके दाम किसानों को ज्यादा मिल रहे हैं. डिमांड ज्यादा होने के कारण किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को किसानों को टमाटर के दाम प्रति क्रेट ₹2000 से ₹3300 तक मिले हैं. बता दें कि एक क्रेट में 24 से 25 किलो टमाटर होते हैं. गौर रहे कि मंडी में प्रति क्रेट 3300 रुपये बिकी है. यानि खरीदार को 132 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर मिले हैं. जब यही टमाटर बाजार में जाएगा तो ये और महंगा मिलेगा.

today tomato rate in himachal pradesh
ऐसे में सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की सप्लाई कम पहुंच रही है.

ये भी पढ़ें- Tomato Price Drop in Solan: सब्जी मंडी सोलन में गिरे टमाटर के दाम, खराब क्वालिटी बनी वजह

आने वाले समय में कीमत में होगी और बढ़ोतरी: सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार कर रहे आढ़ती जगदीश ने बताया कि पिछले कई वर्षों की तुलना में टमाटर के इस साल किसानों को बढ़िया मिले हैं. पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की टमाटर की फसल खेतों में ही खराब हुई है. जिस कारण अब आने वाले दिनों में टमाटर के दाम बढ़ने की संभावना और बढ़ चुकी है. माना यह भी जा रहा है कि किसानों को प्रति क्रेट ₹4000 तक मिल सकते हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों में डिमांड ज्यादा है और अब फसल कम होने से किसानों को बेहतर दाम मिल सकते हैं.

today tomato rate in himachal pradesh
इस बीच डिमांड ज्यादा होने के कारण किसानों को बढ़िया दाम टमाटर के मिल रहे हैं.

बता दें कि टमाटर सीजन की शुरुआत में किसानों को टमाटर के प्रति क्रेट दाम ₹800 से ₹1500 तक दाम मिल रहे थे. बाद में टमाटर की डिमांड बाहरी राज्यों में बढ़ गई तो यही दाम ₹2500 तक जा पहुंचे हैं, लेकिन अब लगातार हो रही बारिश के चलते यही दाम 3000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं और आने वाले दिनों में आढ़ती यह संभावना जता रहे हैं कि यही दाम प्रति क्रेट ₹4000 तक पहुंच सकते हैं.

today tomato rate in himachal pradesh
सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को किसानों को टमाटर के दाम प्रति क्रेट ₹2000 से ₹3300 तक मिले हैं.

ये भी पढ़ें- Tomato Price Hike: टमाटर की लाली ने बढ़ाए लाल सोना के दाम, मंडी में 90 से 95 रुपये प्रति किलो भाव

सब्जी मंडी सोलन में जहां बीते सप्ताह करीब 5000 से 7000 क्रेट टमाटर की मंडी में पहुंच रही थी. वहीं, अभी यह आंकड़ा 1000 से 2000 क्रेट के बीच पहुंच चुका है, क्योंकि किसानों की फसलें खेतों में ही खराब हो चुकी हैं और आने जाने के लिए संपर्क मार्ग भी अभी बंद पड़े हैं. उम्मीद है कि 1 से 2 दिनों में किसानों को दाम और बढ़कर मिल सकते हैं. लिहाजा देश की बड़ी मंडियों में टमाटर की डिमांड ज्यादा हो रही है और हिमाचल प्रदेश से इस डिमांड को पूरा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- MP Tomato Unique Offer: दुकानदार की गजब स्कीम, स्मार्टफोन के साथ फ्री पाएं 2 KG टमाटर, अब लगी ग्राहकों की लाइन

जगदीश, आढ़ती सब्जी मंडी सोलन.

सोलन: टमाटर की कीमतें अभी भी 150 रुपए से ज्‍यादा हैं और इसमें फिलहाल राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. माना जा रहा है कि अभी टमाटर की कीमतें और बढ़ सकती हैं. ऐसे में टमाटर के दाम आपकी जेब अभी और ढीली कर सकते हैं. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए जानते हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जहां 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, किसानों की फसलों को भी नुकसान देखने को मिला है. देशभर में इन दिनों टमाटर की सप्लाई हिमाचल से की जा रही है. जिससे किसानों को बेहतर दाम भी मिले हैं, लेकिन पिछले 3 दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

today tomato rate in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में टमाटर की फसल को बारिश ने बर्बाद कर दिया है.

किसानों को मिल रहे अच्छे दाम: सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की सप्लाई कम पहुंच रही है. वहीं, देश भर की बड़ी मंडियों में टमाटर की डिमांड ज्यादा है. कालका शिमला NH पांच पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण पंजाब, राजस्थान, बेंगलुरु, हरियाणा के आढ़ती सब्जी मंडी सोलन में नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी किसान टमाटर की फसल मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. कारण यह है कि टमाटर कम पहुंच रहा है और इसके दाम किसानों को ज्यादा मिल रहे हैं. डिमांड ज्यादा होने के कारण किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को किसानों को टमाटर के दाम प्रति क्रेट ₹2000 से ₹3300 तक मिले हैं. बता दें कि एक क्रेट में 24 से 25 किलो टमाटर होते हैं. गौर रहे कि मंडी में प्रति क्रेट 3300 रुपये बिकी है. यानि खरीदार को 132 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर मिले हैं. जब यही टमाटर बाजार में जाएगा तो ये और महंगा मिलेगा.

today tomato rate in himachal pradesh
ऐसे में सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की सप्लाई कम पहुंच रही है.

ये भी पढ़ें- Tomato Price Drop in Solan: सब्जी मंडी सोलन में गिरे टमाटर के दाम, खराब क्वालिटी बनी वजह

आने वाले समय में कीमत में होगी और बढ़ोतरी: सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार कर रहे आढ़ती जगदीश ने बताया कि पिछले कई वर्षों की तुलना में टमाटर के इस साल किसानों को बढ़िया मिले हैं. पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की टमाटर की फसल खेतों में ही खराब हुई है. जिस कारण अब आने वाले दिनों में टमाटर के दाम बढ़ने की संभावना और बढ़ चुकी है. माना यह भी जा रहा है कि किसानों को प्रति क्रेट ₹4000 तक मिल सकते हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों में डिमांड ज्यादा है और अब फसल कम होने से किसानों को बेहतर दाम मिल सकते हैं.

today tomato rate in himachal pradesh
इस बीच डिमांड ज्यादा होने के कारण किसानों को बढ़िया दाम टमाटर के मिल रहे हैं.

बता दें कि टमाटर सीजन की शुरुआत में किसानों को टमाटर के प्रति क्रेट दाम ₹800 से ₹1500 तक दाम मिल रहे थे. बाद में टमाटर की डिमांड बाहरी राज्यों में बढ़ गई तो यही दाम ₹2500 तक जा पहुंचे हैं, लेकिन अब लगातार हो रही बारिश के चलते यही दाम 3000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं और आने वाले दिनों में आढ़ती यह संभावना जता रहे हैं कि यही दाम प्रति क्रेट ₹4000 तक पहुंच सकते हैं.

today tomato rate in himachal pradesh
सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को किसानों को टमाटर के दाम प्रति क्रेट ₹2000 से ₹3300 तक मिले हैं.

ये भी पढ़ें- Tomato Price Hike: टमाटर की लाली ने बढ़ाए लाल सोना के दाम, मंडी में 90 से 95 रुपये प्रति किलो भाव

सब्जी मंडी सोलन में जहां बीते सप्ताह करीब 5000 से 7000 क्रेट टमाटर की मंडी में पहुंच रही थी. वहीं, अभी यह आंकड़ा 1000 से 2000 क्रेट के बीच पहुंच चुका है, क्योंकि किसानों की फसलें खेतों में ही खराब हो चुकी हैं और आने जाने के लिए संपर्क मार्ग भी अभी बंद पड़े हैं. उम्मीद है कि 1 से 2 दिनों में किसानों को दाम और बढ़कर मिल सकते हैं. लिहाजा देश की बड़ी मंडियों में टमाटर की डिमांड ज्यादा हो रही है और हिमाचल प्रदेश से इस डिमांड को पूरा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- MP Tomato Unique Offer: दुकानदार की गजब स्कीम, स्मार्टफोन के साथ फ्री पाएं 2 KG टमाटर, अब लगी ग्राहकों की लाइन

Last Updated : Jul 11, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.