अमरावती : आंध्र प्रदेश में टमाटर के दाम दोहरे शतक के करीब पहुंच रहे हैं. अन्नामैया जिले के मदनपल्ले बाजार में शनिवार को टमाटर की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. एक किलो टमाटर की कीमत 196 थी.
हालांकि, व्यापारियों और अधिकारियों का कहना है कि टमाटर की कीमत में वृद्धि का मुख्य कारण बाहरी क्षेत्रों में उपज की कमी और मदनपल्ले क्षेत्र में देर से सीजन है, जिससे कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर दर्ज की जा रही हैं.
व्यापारियों ने कहा कि शनिवार को मदनपल्ले बाजार में केवल 253 टन माल आया. नतीजतन, बाजार में पहली किस्म के टमाटर की कीमत 160 रुपये से बढ़कर 196 रुपये और दूसरी किस्म के टमाटर की कीमत 120 रुपये से बढ़कर 156 रुपये हो गई है. साथ ही 25 किलो की टोकरी की कीमत 4500 रुपये से लेकर 4900 रुपये तक है.
उधर, तमिलनाडु में भी टमाटर की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. रविवार को राज्य की राजधानी और कई शहरों में इसकी थोक कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. चेन्नई के कोयम्बेडु थोक बाजार में टमाटर की कमी के कारण दाम तेजी से बढ़े हैं कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण फसल को हुए भारी नुकसान से दोनों राज्यों से टमाटर की आवक कम हुई है.
वहीं टमाटर महंगा होने की वजह से बिक्री की मात्रा में भी भारी कमी आई है और लोग टमाटर नहीं खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Karnataka News: 21 लाख के टमाटर लेकर निकला ट्रक लापता, ढूंढती रही तीन राज्यों की पुलिस
(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)