टोक्यो: भारत के पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में कांस्य पदक अपने नाम किया. हरविंदर ने शुक्रवार को यूमेनोशिमा फाइनल फील्ड में शूटआउट में दक्षिण कोरिया के किन मिन सू को 6-5 से हराया.
हरविंदर रैंकिंग राउंड में 21वें स्थान पर रहे थे और उन्होंने सेमीफाइनल में अमेरिका के केविन माथेर से मिली हार से पहले तीन एलिमिनेशन मुकाबले जीते. भारत का पैरालंपिक में तीरंदाजी इवेंट में यह पहला पदक है और टोक्यो पैरालंपिक में दिन का तीसरा तथा कुल 13वां पदक है.
-
Great finish Harvinder @ArcherHarvinder !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A very memorable match!#IND defeats #KOR 6-5
India's 1st ever #Paralympics medal in Archery🏹#Cheer4India #Praise4Para pic.twitter.com/BpDYHCHzzN
">Great finish Harvinder @ArcherHarvinder !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 3, 2021
A very memorable match!#IND defeats #KOR 6-5
India's 1st ever #Paralympics medal in Archery🏹#Cheer4India #Praise4Para pic.twitter.com/BpDYHCHzzNGreat finish Harvinder @ArcherHarvinder !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 3, 2021
A very memorable match!#IND defeats #KOR 6-5
India's 1st ever #Paralympics medal in Archery🏹#Cheer4India #Praise4Para pic.twitter.com/BpDYHCHzzN
यह भी पढ़ें: उम्मीद है कि क्रिकेट की तरह लोकप्रिय होगा भालाफेंक : खेल मंत्री ठाकुर
कांस्य पदक मुकाबले में हरविंदर ने पहला सेट 26-24 से अपने नाम किया, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 29-27 से अपने नाम किया. तीसरे सेट में हरविंदर ने 28 का स्कोर किया, जबकि किम 25 का स्कोर ही कर सके. हरविंदर ने 4-2 की बढ़त ली और उन्हें पदक जीतने के लिए अगला राउंड अपने नाम करने की जरूरत थी. लेकिन चौथे सेट में दोनों तीरंदाजों ने 25-25 का स्कोर किया और दोनों को एक-एक अंक मिला.
यह भी पढ़ें: लेखरा प्रेरणास्रोत बन गई हैं, उन पर गर्व है : दीपा मलिक
पांचवें सेट में हरविंदर ने 26 का स्कोर किया, लेकिन किम ने उनसे एक अंक ज्यादा का स्कोर कर मुकाबले को शूटआउट तक पहुंचाया. शूटआउट में किम ने आठ का जबकि हरविंदर ने 10 का शॉट खेला. इसी तरह भारत ने पहली बार तीरंदाजी में पैरालंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता. भारत ने इस टोक्यो पैरालंपिक में अब तक दो स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल 13 पदक अपने नाम किए हैं.