ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics 2020, Day 9: महिला चक्का फेंक में कमलप्रीत ने किया फाइनल में क्वालीफाई, सीमा बाहर - Day 9: Seema Punia and kamal preet kaur Women's discuss thow qualification

भारतीय चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पुनिया और कमलप्रीत आज ओलंपिक स्टेडियम में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं. इस दौरान सभीं खिलाड़ियों को 2 ग्रुप में बांटा गया. इन ग्रुप में टॉप 12 खिलाड़ियों को अगले राउंड में जाने की अनुमति थी.

Tokyo Olympics 2020, Day 9: Seema Punia and kamalpreet kaur Women's discuss thow qualification
Tokyo Olympics 2020, Day 9: Seema Punia and kamalpreet kaur Women's discuss thow qualification
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 8:25 AM IST

टोक्यो: भारतीय चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पुनिया और कमलप्रीत आज ओलंपिक स्टेडियम में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं. इस दौरान सभीं खिलाड़ियों को 2 ग्रुप में बांटा गया. इन ग्रुप में टॉप 12 खिलाड़ियों को अगले राउंड में जाने की अनुमति थी.

सीमा को पहले ग्रुप में जगह मिली तो वहीं कमलप्रीत को दूसरे राउंड में. ऑर्डर ऑफ प्ले में भी सीमा को पहले स्थान मिला और कमलप्रीत को 14वां.

बता दें कि चक्का फेंक में सभी खिलाड़ियों को 3 मौके मिलते हैं जिसमें सबसे दूर फेंके जाने वाले चक्के की दूरी खिलाड़ी का क्वालीफिकेशन तय करती है.

सीमा ने पहले मौके पर अमान्य प्रयास किया, दूसरे मोके पर 60.57 की तय की वहीं तीसरे मौके पर 59.81 की दूरी ही तय कर सकी. जिसके साथ सीमा का बेस्ट बन गया 60.57. इस दौरान सीमा छठी रैंक हासिल कर सकीं लेकिन ऑल ओवर रैंकिग में वो टॉप 12 का हिस्सा न बन सकीं.

कमलप्रीत ने पहले मौके पर 60.29 का स्कोर किया जिसके बाद दूसरे मौके पर 63.97 और तीसरे मौके पर उन्होंने 64.00 स्कोर कर. कमलप्रीत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई कर लिया है. कमलप्रीत को 64.00 स्कोर करने के चलते सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिला है.

टोक्यो: भारतीय चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पुनिया और कमलप्रीत आज ओलंपिक स्टेडियम में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं. इस दौरान सभीं खिलाड़ियों को 2 ग्रुप में बांटा गया. इन ग्रुप में टॉप 12 खिलाड़ियों को अगले राउंड में जाने की अनुमति थी.

सीमा को पहले ग्रुप में जगह मिली तो वहीं कमलप्रीत को दूसरे राउंड में. ऑर्डर ऑफ प्ले में भी सीमा को पहले स्थान मिला और कमलप्रीत को 14वां.

बता दें कि चक्का फेंक में सभी खिलाड़ियों को 3 मौके मिलते हैं जिसमें सबसे दूर फेंके जाने वाले चक्के की दूरी खिलाड़ी का क्वालीफिकेशन तय करती है.

सीमा ने पहले मौके पर अमान्य प्रयास किया, दूसरे मोके पर 60.57 की तय की वहीं तीसरे मौके पर 59.81 की दूरी ही तय कर सकी. जिसके साथ सीमा का बेस्ट बन गया 60.57. इस दौरान सीमा छठी रैंक हासिल कर सकीं लेकिन ऑल ओवर रैंकिग में वो टॉप 12 का हिस्सा न बन सकीं.

कमलप्रीत ने पहले मौके पर 60.29 का स्कोर किया जिसके बाद दूसरे मौके पर 63.97 और तीसरे मौके पर उन्होंने 64.00 स्कोर कर. कमलप्रीत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई कर लिया है. कमलप्रीत को 64.00 स्कोर करने के चलते सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिला है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 8:25 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.