ETV Bharat / bharat

कुंभकोणम में किराने की दुकान पर टोकन वाले वोटर्स की लग गई भीड़, जानें क्या है इसका रहस्य - कुंभकोणम समाचार

6 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक किराने की दुकान चर्चा का विषय बन गई. दुकान के बाहर लगी भीड़ का रहस्य जानने के लिए सभी उतावले हो गए जबकि यह मामला भी वोटिंग से ही जुड़ा पाया गया है. जानिए क्या टोकन और दुकान का रहस्य.

कुंभकोणम
कुंभकोणम
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:49 PM IST

तंजौर : तमिलनाडु में तंजौर जिले के कुंभकोणम शहर में एक किराने की दुकान का मालिक अब काफी फेमस हो गया है. क्योंकि उस क्षेत्र के स्थानीय लोग किराने का सामान खरीदने के लिए दो हजार के एक टोकन के साथ उसकी दुकान के सामने कतारबद्ध खड़े हो गए.

जैसा कि तमिलनाडु ने कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया था जिसके लिए कैश फॉर वोट की परिपाटी के अनुसार राज्य में एक टोकन जारी किया गया. कुंभकोणम का मामला इसी वोट हंट का नए संस्करण जैसा निकला. कुंभकोणम में भट्टाचार्या गली में प्रियम मल्लिगाई एजेंसी के नाम से एक दुकान है. जहां से कथित तौर पर दो हजार रुपये की राशि का हवाला देते हुए कई टोकन जारी करने का मामला सामने आया है.

दरअसल, ये टोकन मतदाताओं को यह वादा करते हुए वितरित किए गए थे कि वे मतदान के बाद उस टोकन के माध्यम से किराने की वस्तुओं की कीमत का भुगतान कर सकते हैं. बुधवार सुबह से ही लोग किराना खरीदने के लिए टोकन लेकर दुकान के सामने खड़े हो गए. दुकान के मालिक यह देखकर दंग रह गए. दुकान मालिक शेख मोहम्मद ने ग्राहकों को सामान देने से मना कर दिया और कहा कि टोकन फर्जी है.

यह भी पढ़ें-डरा रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'

दुकानदार ने कहा कि इस तरह के वादे नहीं किए गए थे. AIADMK पार्टी के सदस्य शेख मोहम्मद ने कहा कि कुछ धोखेबाजों ने इन फर्जी टोकन को बांटकर मतदाताओं को गुमराह किया है. शेख ने दुकान पर ग्राहकों की भीड़ जारी देखकर दुकान को बंद कर दिया. साथ ही यह पोस्टर भी चस्पा कर दिया कि यह टोकन दुकान से संबंधित नहीं है और हम इन झूठे वादों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.

तंजौर : तमिलनाडु में तंजौर जिले के कुंभकोणम शहर में एक किराने की दुकान का मालिक अब काफी फेमस हो गया है. क्योंकि उस क्षेत्र के स्थानीय लोग किराने का सामान खरीदने के लिए दो हजार के एक टोकन के साथ उसकी दुकान के सामने कतारबद्ध खड़े हो गए.

जैसा कि तमिलनाडु ने कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया था जिसके लिए कैश फॉर वोट की परिपाटी के अनुसार राज्य में एक टोकन जारी किया गया. कुंभकोणम का मामला इसी वोट हंट का नए संस्करण जैसा निकला. कुंभकोणम में भट्टाचार्या गली में प्रियम मल्लिगाई एजेंसी के नाम से एक दुकान है. जहां से कथित तौर पर दो हजार रुपये की राशि का हवाला देते हुए कई टोकन जारी करने का मामला सामने आया है.

दरअसल, ये टोकन मतदाताओं को यह वादा करते हुए वितरित किए गए थे कि वे मतदान के बाद उस टोकन के माध्यम से किराने की वस्तुओं की कीमत का भुगतान कर सकते हैं. बुधवार सुबह से ही लोग किराना खरीदने के लिए टोकन लेकर दुकान के सामने खड़े हो गए. दुकान के मालिक यह देखकर दंग रह गए. दुकान मालिक शेख मोहम्मद ने ग्राहकों को सामान देने से मना कर दिया और कहा कि टोकन फर्जी है.

यह भी पढ़ें-डरा रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'

दुकानदार ने कहा कि इस तरह के वादे नहीं किए गए थे. AIADMK पार्टी के सदस्य शेख मोहम्मद ने कहा कि कुछ धोखेबाजों ने इन फर्जी टोकन को बांटकर मतदाताओं को गुमराह किया है. शेख ने दुकान पर ग्राहकों की भीड़ जारी देखकर दुकान को बंद कर दिया. साथ ही यह पोस्टर भी चस्पा कर दिया कि यह टोकन दुकान से संबंधित नहीं है और हम इन झूठे वादों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.