ETV Bharat / bharat

गेस्ट हाउस से कम नहीं है किसानों के लिए बना टायलेट कॉम्पलेक्स - निजामाबाद

देश में स्वच्छता का प्रतीक सुलभ शौचालय तो आपने देखा ही होगा. कई पब्लिक टायलेट में सुविधाएं अधिक होती हैं तो कई में कम. तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक ऐसा टायलेट कॉम्पलेक्स बनाया गया है, जिसे देखकर आप कहेंगे कि यह तो गेस्ट हाउस है.

toilet
गेस्ट हाउस से कम नहीं है किसानों के लिए बना टायलेट कॉम्पलेक्स
author img

By

Published : May 31, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 8:49 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद में एक इलाका है, जिसे श्रद्धानंद गंज मार्केट यार्ड के नाम से जाना जाता है. यहां की एक कलरफुल बिल्डिंग पर लोगों की नजर पड़ती है तो वह हैरान रह जाते हैं. जब उन्हें पता चलता है कि यह एक पब्लिक टायलेट कॉम्पलेक्स सिर्फ यार्ड के किसानों के लिए बनाया गया है तो उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है. इसकी खासियत यह है कि यहां किसानों के ठहरने और आराम करने के लिए कमरे भी बनाए गए है. इस टायलेट को 1998 में बनाया गया था. मगर इसकी हालत आम टायलेट कॉम्पलेक्स जैसी ही थी.

देखिए वीडियो

कुछ महीने पहले इसकी बिल्डिंग को रेनोवेट किया गया और रंगाई-पुताई के बाद इसका कलेवर ही बदल गया. किसान भी टायलेट कॉम्पलेक्स के रखरखाव और साफ-सफाई से खुश हैं. निजामाबाद मार्केट यार्ड में उत्तरी तेलंगाना के जिलों के किसान अपनी फसल बेचने आते हैं. इन इलाकों में हल्दी और अन्य फसलों की खेती होती है. इस मंडी में फसल बिकने में कई बार दो-तीन दिन लग जाते हैं. फसल बिकने तक किसान मंडी में ही रहते हैं. इन किसानों का कहना है कि नया टायलेट बनने के बाद से उन्हें राहत मिली है. अब वह फ्रेश होने के अलावा आराम के लिए भी यहां चले जाते हैं.

इस बिल्डिंग में ग्राउंट फ्लोर पर शौचालय है. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग बाथरूम हैं. सेकंड फ्लोर पर किसानों के आराम करने के लिए विशेष कमरे हैं, जहां पंखे लगाए गए है. मीठे पानी और विश्राम के लिए आवश्यक व्यवस्था है. किसानों के साथ फसल को ले जाने वाले ड्राइवर भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. किसानों ने अपील की है कि इसका उचित रखरखाव के साथ टायलेट कॉम्पलेक्स को हर समय साफ रखने के लिए कदम उठाएं जाएं.

पढ़ें : केरल हाई कोर्ट ने दो समलैंगिक युवतियों को साथ रहने की दी इजाजत

हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद में एक इलाका है, जिसे श्रद्धानंद गंज मार्केट यार्ड के नाम से जाना जाता है. यहां की एक कलरफुल बिल्डिंग पर लोगों की नजर पड़ती है तो वह हैरान रह जाते हैं. जब उन्हें पता चलता है कि यह एक पब्लिक टायलेट कॉम्पलेक्स सिर्फ यार्ड के किसानों के लिए बनाया गया है तो उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है. इसकी खासियत यह है कि यहां किसानों के ठहरने और आराम करने के लिए कमरे भी बनाए गए है. इस टायलेट को 1998 में बनाया गया था. मगर इसकी हालत आम टायलेट कॉम्पलेक्स जैसी ही थी.

देखिए वीडियो

कुछ महीने पहले इसकी बिल्डिंग को रेनोवेट किया गया और रंगाई-पुताई के बाद इसका कलेवर ही बदल गया. किसान भी टायलेट कॉम्पलेक्स के रखरखाव और साफ-सफाई से खुश हैं. निजामाबाद मार्केट यार्ड में उत्तरी तेलंगाना के जिलों के किसान अपनी फसल बेचने आते हैं. इन इलाकों में हल्दी और अन्य फसलों की खेती होती है. इस मंडी में फसल बिकने में कई बार दो-तीन दिन लग जाते हैं. फसल बिकने तक किसान मंडी में ही रहते हैं. इन किसानों का कहना है कि नया टायलेट बनने के बाद से उन्हें राहत मिली है. अब वह फ्रेश होने के अलावा आराम के लिए भी यहां चले जाते हैं.

इस बिल्डिंग में ग्राउंट फ्लोर पर शौचालय है. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग बाथरूम हैं. सेकंड फ्लोर पर किसानों के आराम करने के लिए विशेष कमरे हैं, जहां पंखे लगाए गए है. मीठे पानी और विश्राम के लिए आवश्यक व्यवस्था है. किसानों के साथ फसल को ले जाने वाले ड्राइवर भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. किसानों ने अपील की है कि इसका उचित रखरखाव के साथ टायलेट कॉम्पलेक्स को हर समय साफ रखने के लिए कदम उठाएं जाएं.

पढ़ें : केरल हाई कोर्ट ने दो समलैंगिक युवतियों को साथ रहने की दी इजाजत

Last Updated : Jun 1, 2022, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.