चेन्नई: तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनाव 19 फरवरी को एक चरण में कराए जाएंगे, जबकि मतगणना 22 फरवरी को होगी. राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को शहरी निकाय चुनाव (Tamil Nadu urban civic bodies poll) की तरीख का एलान किया. आयोग के मुताबिक उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होकर चार फरवरी तक जारी रहेगी. राज्य चुनाव आयुक्त वी पलनीकुमार ने कहा कि नामांकन की जांच करने की तारीख पांच फरवरी होगी, जबकि सात फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
आयोग ने चुनाव कराने का फैसला मद्रास उच्च न्यायालय के मंगलवार के फैसले के बाद लिया जिसमें चुनाव कराने की सहमति दी गई है. अदालत ने यह भी कहा कि वह चुनाव पर नजर रखेगी. इस दौरान 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं, 490 पंचायतों और 649 अन्य निकायों के लिए चुनाव होंगे. मेयर, डिप्टी मेयर, चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव चार मार्च को होंगे.
पलनीकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति भी चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने किए बांके बिहारी के दर्शन, बोले- ये भारत का भाग्य बनाने चुनाव है