ETV Bharat / bharat

Caste Census : तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी से दशकीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने का किया आग्रह - TN CM Stalin urges PM Modi to include caste census

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM M.K.Stalin) ने पत्र लिखकर राष्ट्रीय दशकीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने का अनुरोध किया है.

Tamil Nadu CM Stalin wrote a letter to PM Modi
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 7:10 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM M.K.Stalin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर आगामी राष्ट्रीय दशकीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने पीएम मोदी को शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार को एक व्यापक, राष्ट्रव्यापी जातीय गणना की तुरंत योजना बनानी चाहिए और इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण नहीं की जा सकी थी. सीएम स्टालिन ने कहा कि जाति-संबंधी अहम आंकड़े करोड़ों पात्र लोगों के जीवन को प्रभावित करेंगे इस वजह से जनगणना में और देरी नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनगणना के आंकड़ों ने हमेशा नीतियों को तैयार करने और वंचितों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए विशिष्ट हस्तक्षेपों को लक्षित करने के लिए आधार प्रदान किया है.

इतना ही नहीं सीएम स्टालिन ने कहा कि इस तरह की राज्य विशिष्ट पहल और उनके आंकड़े काफी अहम होते हैं, लेकिन इसका राष्ट्रीय स्तर पर तुलनात्मक अध्ययन नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि भारत में जाति सामाजिक प्रगति की संभावनाओं का ऐतिहासिक रूप से प्रमुख रूप से निर्धारक रही है, इस वजह से यह आवश्यक है कि इससे संबंधित तथ्यात्मक आंकड़े सार्वजनिक रूप से मुहैया कराए जाएं. स्टालिन ने कहा कि इसी की मदद से विभिन्न हितधारक एवं नीति निर्माता पुराने प्रोग्राम के प्रभाव का विश्लेषण कर सकेंगे साथ ही भविष्य के लिए रणनीतियों की योजना बना सकेंगे.

ये भी पढ़ें - Stalin criticizes BJP: तमिलनाडु के सीएम ने डीएमके महिला कॉन्क्लेव में बीजेपी की आलोचना की

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM M.K.Stalin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर आगामी राष्ट्रीय दशकीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने पीएम मोदी को शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार को एक व्यापक, राष्ट्रव्यापी जातीय गणना की तुरंत योजना बनानी चाहिए और इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण नहीं की जा सकी थी. सीएम स्टालिन ने कहा कि जाति-संबंधी अहम आंकड़े करोड़ों पात्र लोगों के जीवन को प्रभावित करेंगे इस वजह से जनगणना में और देरी नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनगणना के आंकड़ों ने हमेशा नीतियों को तैयार करने और वंचितों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए विशिष्ट हस्तक्षेपों को लक्षित करने के लिए आधार प्रदान किया है.

इतना ही नहीं सीएम स्टालिन ने कहा कि इस तरह की राज्य विशिष्ट पहल और उनके आंकड़े काफी अहम होते हैं, लेकिन इसका राष्ट्रीय स्तर पर तुलनात्मक अध्ययन नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि भारत में जाति सामाजिक प्रगति की संभावनाओं का ऐतिहासिक रूप से प्रमुख रूप से निर्धारक रही है, इस वजह से यह आवश्यक है कि इससे संबंधित तथ्यात्मक आंकड़े सार्वजनिक रूप से मुहैया कराए जाएं. स्टालिन ने कहा कि इसी की मदद से विभिन्न हितधारक एवं नीति निर्माता पुराने प्रोग्राम के प्रभाव का विश्लेषण कर सकेंगे साथ ही भविष्य के लिए रणनीतियों की योजना बना सकेंगे.

ये भी पढ़ें - Stalin criticizes BJP: तमिलनाडु के सीएम ने डीएमके महिला कॉन्क्लेव में बीजेपी की आलोचना की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.