हंसखली (नादिया): नादिया के हंसखली में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े स्थानीय तृणमूल युवा उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना यहां बड़ा चुपिया इलाके में शुक्रवार सुबह हुई.
बदमाशों की गोली का शिकार हुए तृणमूल युवा नेता का नाम अमद अली बिस्वास था. अमद अली बाजार गया था, जहां एक चाय की दुकान पर बैठा था. अचानक दो बाइक पर सवार 5 लोग आए और सबके सामने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अमद अली बिस्वास की अनबन चल रही थी. 2 लोगों ने हथियार निकाल कर अमद अली पर फायरिंग शुरू कर दी. पता चला है कि एक गोली उसके कान के एक तरफ से घुसी और दूसरी तरफ से निकल गई. अमद अली बिस्वास गिर पड़े, लेकिन इसके बाद भी बदमाशों ने फायरिंग बंद नहीं की. वे बेतरतीब ढंग से फायरिंग करते रहे, जिससे बाजार क्षेत्र में दहशत फैल गई.
पता चला है कि पांचों बदमाशों ने मौके से भागते समय बम भी फेंके. इस घटना के बाद बाजार क्षेत्र में मौजूद कुछ लोगों ने अमद अली बिस्वास को उठाया और स्थानीय बुगुला ग्रामीण अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हंसखली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अमद अली बिस्वास लंबे समय से हंसखाली प्रखंड में तृणमूल युवा नेता के तौर पर काम कर रहे थे. वह पार्टी विंग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इस गोलीबारी में कोई राजनीतिक संबंध तो नहीं है.
हंसखली प्रखंड के पूर्व तृणमूल युवा अध्यक्ष व वर्तमान पंचायत मुखिया देबाशीष साधुखान ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने यह भी मांग की कि इस घटना के पीछे की असल सच्चाई को दबाया नहीं जाना चाहिए. हंसखली 2 ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष शिशिर रॉय ने भी घटना में सख्त कार्रवाई की मांग की है. उधर, स्थानीय लोगों के डर और आशंका को देखते हुए हंसखली इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.