ETV Bharat / bharat

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस को क्यों लिखा पत्र - तीन सशस्त्र अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखा है. सांसद के अनुसार, उनके घर के बाहर तीन सशस्त्र अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसकी उन्होंने कोई मांग नहीं की थी. सांसद के अनुसार, उन पर निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वह तुरंत इन जवानों को उनके घर के बाहर से हटाए.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा
TMC सांसद महुआ मोइत्रा
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 7:04 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर की तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की तरफ से दिल्ली पुलिस द्वारा जासूसी का शक जताया गया है. उनके घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि उनके घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को तुरंत वहां से हटाया जाए, क्योंकि यह उनकी निजता का हनन है.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा का पत्र
TMC सांसद महुआ मोइत्रा का पत्र

महुआ मोइत्रा स्टैंडिंग कमेटी ऑन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की सदस्य हैं. पुलिस कमिश्नर और बाराखंबा थाना के एसएचओ को उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि 12 फरवरी को बराखम्बा थाने के एसएचओ शाम को मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. इसके बाद रात को लगभग 10:00 बजे तीन बीएसएफ कर्मचारी उनके घर के बाहर तैनात कर दिए गए हैं. वह हथियार के साथ उनके घर के बाहर मौजूद हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि वहां मौजूद बीएसएफ के कर्मचारी उनकी मूवमेंट के बारे में सारी जानकारी रख रहे हैं और इसे नोट कर रहे हैं. इसके जरिए उनकी जासूसी की जा रही है और यह भारत का नागरिक होने के चलते उनकी निजता का हनन है.

police
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का ट्वीट

पढ़ें : केरल में एम्स क्यों नहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब

सुरक्षा हटाने को लिखा पत्र
पूछताछ करने पर पता चला है कि यह जवान बाराखंबा थाने से उनकी सुरक्षा के लिए उनके घर पर लगाए गए हैं. पत्र में उन्होंने लिखा है कि एक सामान्य नागरिक होने के नाते उन्हें किसी प्रकार का खतरा नहीं है, इसलिए उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वह तुरंत इन जवानों को उनके घर के बाहर से हटाए.

police
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

संसद में उनके भाषण पर उठा था विवाद
बता दें कि पिछले दिन लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जय श्री राम के नारे पर अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कहा था कि सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी ने गलत समझा है. उन्होंने कहा, हम क्या कहेंगे और कब कहेंगे, इसके लिए बीजेपी से पूछने की जरूरत नहीं है. कोई हमें न बताए कि हमें कौन सा नारा देना है.

वहीं उन्होंने संसद में उनके भाषण को लेकर उठे विवाद पर गृह मंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. साथ ही कहा कि संसद चालू है, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के मुद्दे पर अहम जानकारी दे रहे हैं. भीमा कोरेगांव और 26 जनवरी को लेकर अहम खुलासा हुआ है, लेकिन उनकी प्राथमिकता कुछ और है.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर की तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की तरफ से दिल्ली पुलिस द्वारा जासूसी का शक जताया गया है. उनके घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि उनके घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को तुरंत वहां से हटाया जाए, क्योंकि यह उनकी निजता का हनन है.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा का पत्र
TMC सांसद महुआ मोइत्रा का पत्र

महुआ मोइत्रा स्टैंडिंग कमेटी ऑन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की सदस्य हैं. पुलिस कमिश्नर और बाराखंबा थाना के एसएचओ को उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि 12 फरवरी को बराखम्बा थाने के एसएचओ शाम को मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. इसके बाद रात को लगभग 10:00 बजे तीन बीएसएफ कर्मचारी उनके घर के बाहर तैनात कर दिए गए हैं. वह हथियार के साथ उनके घर के बाहर मौजूद हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि वहां मौजूद बीएसएफ के कर्मचारी उनकी मूवमेंट के बारे में सारी जानकारी रख रहे हैं और इसे नोट कर रहे हैं. इसके जरिए उनकी जासूसी की जा रही है और यह भारत का नागरिक होने के चलते उनकी निजता का हनन है.

police
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का ट्वीट

पढ़ें : केरल में एम्स क्यों नहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब

सुरक्षा हटाने को लिखा पत्र
पूछताछ करने पर पता चला है कि यह जवान बाराखंबा थाने से उनकी सुरक्षा के लिए उनके घर पर लगाए गए हैं. पत्र में उन्होंने लिखा है कि एक सामान्य नागरिक होने के नाते उन्हें किसी प्रकार का खतरा नहीं है, इसलिए उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वह तुरंत इन जवानों को उनके घर के बाहर से हटाए.

police
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

संसद में उनके भाषण पर उठा था विवाद
बता दें कि पिछले दिन लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जय श्री राम के नारे पर अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कहा था कि सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी ने गलत समझा है. उन्होंने कहा, हम क्या कहेंगे और कब कहेंगे, इसके लिए बीजेपी से पूछने की जरूरत नहीं है. कोई हमें न बताए कि हमें कौन सा नारा देना है.

वहीं उन्होंने संसद में उनके भाषण को लेकर उठे विवाद पर गृह मंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. साथ ही कहा कि संसद चालू है, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के मुद्दे पर अहम जानकारी दे रहे हैं. भीमा कोरेगांव और 26 जनवरी को लेकर अहम खुलासा हुआ है, लेकिन उनकी प्राथमिकता कुछ और है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 7:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.