ETV Bharat / bharat

तृणमूल कांग्रेस नेता ने अस्पताल में भर्ती होने को लेकर अनुब्रत मंडल पर कसा तंज

सीबीआई द्वारा मवेशी तस्करी मामले में बुधवार को पांचवी बार तलब किए गए तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होने व अस्पताल में भर्ती होने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने मंडल पर तंज कसा.

तृणमूल कांग्रेस नेता
तृणमूल कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 10:38 PM IST

कोलकाता : सीबीआई द्वारा मवेशी तस्करी मामले में बुधवार को पांचवी बार तलब किए गए तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होने व अस्पताल में भर्ती होने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने मंडल पर तंज कसा. घोष ने मंडल पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केंद्रीय एजेंसियों का सामना कर रहे हैं, जबकि भाजपा इनका इस्तेमाल प्रतिशोध की राजनीति के लिए कर रही है.

घोष ने संवाददाताओं कहा, 'चूंकि, ये कानूनी मामला है, मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता कि उन्होंने (मंडल) सीबीआई का सामना नहीं किया और अस्पताल में भर्ती हो गए। चिकित्सक ही उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर टिप्पणी कर सकते हैं. हालांकि, मैं यह कहना चाहूंगा कि जब भी सीबीआई या ईडी ने मुझे तलब किया, मैं पेश हुआ क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया इसलिए मुझे कोई डर नहीं था.'

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) इस मामले में मंडल को पांच बार समन कर चुकी है. मंडल को सुबह 11 बजे सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद लगभग उसी समय उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कोलकाता : सीबीआई द्वारा मवेशी तस्करी मामले में बुधवार को पांचवी बार तलब किए गए तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होने व अस्पताल में भर्ती होने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने मंडल पर तंज कसा. घोष ने मंडल पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केंद्रीय एजेंसियों का सामना कर रहे हैं, जबकि भाजपा इनका इस्तेमाल प्रतिशोध की राजनीति के लिए कर रही है.

घोष ने संवाददाताओं कहा, 'चूंकि, ये कानूनी मामला है, मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता कि उन्होंने (मंडल) सीबीआई का सामना नहीं किया और अस्पताल में भर्ती हो गए। चिकित्सक ही उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर टिप्पणी कर सकते हैं. हालांकि, मैं यह कहना चाहूंगा कि जब भी सीबीआई या ईडी ने मुझे तलब किया, मैं पेश हुआ क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया इसलिए मुझे कोई डर नहीं था.'

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) इस मामले में मंडल को पांच बार समन कर चुकी है. मंडल को सुबह 11 बजे सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद लगभग उसी समय उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.