देबरा : तृणमूल कांग्रेस के एक नेता पर शनिवार को यहां पैसे के एवज में रेलवे में नौकरी की पेशकश कर ठगी करने का आरोप लगाया गया है. नेता को एक पेड़ से बांध दिया गया और गुस्साए स्थानीय लोगों ने पीटा. घटना पश्चिम मिदनापुर की है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आरोपी तृणमूल नेता का नाम दिलीप पात्रा है. उसे इलाके में टीएमसी मजदूर संगठन के नेता के तौर पर जाना जाता है. इलाके के लोग उन्हें तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक सेलिमा खातून के समर्थक के तौर पर भी जानते हैं. कथित तौर पर उसने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से पैसे लिए. उनमें से एक सत्यपुर क्षेत्र के स्थानीय निवासी कनैल मुर्मू का भतीजा है.
कनैला मुर्मू ने आरोप लगाया कि दिलीप ने ढाई साल पहले 5 लाख रुपये लिए थे. नेता ने दावा किया था कि रेलवे में नौकरी मिल जाएगी, लेकिन उसका वादा धराशायी हो गया. उसने पैसे भी नहीं लौटाए.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल : छेड़छाड़ के आरोपी टीएमसी नेता को महिलाओं ने चप्पल से पीटा