मुंबई : टाइम्स ग्रुप की अध्यक्ष इंदु जैन का बृहस्पतिवार को कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया. वह 84 वर्ष की थीं. कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. समूह के समाचार चैनल ने एक ट्वीट में जैन को आजीवन आध्यात्मिक साधक, अग्रणी परोपकारी, कला की प्रतिष्ठित संरक्षक और महिला अधिकारों का जबदस्त समर्थक बताया. टाइम्स ग्रुप के सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया.
दिल्ली में ली अंतिम सांस
उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राजनेताओं, उद्योग जगत के लोगों और आध्यात्मिक गुरुओं, दोस्तों और प्रशंसकों ने गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पढ़ें- पूर्व आप विधायक जरनैल सिंह का निधन, केजरीवाल ने जताया दुख
नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित
1999 में टाइम्स समूह की अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने एक विशिष्ट नेतृत्व शैली विकसित की, जिसमें दया और समावेशन की विशेषता थी, जिसने समूह को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद की. जैन ने कल्याणकारी गतिविधियों के लिए 2000 में टाइम्स फाउंडेशन की स्थापना की और उन्होंने 1983 में उद्योग लॉबी फिक्की की महिला विंग की भी स्थापना की और उसकी संस्थापक अध्यक्ष रहीं 1999 से उन्होंने भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. उन्हें 2016 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
पीएम मोदी ने जताया दुख
जैन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, टाइम्स ग्रुप की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन से दुखी हूं. उन्हें उनकी सामुदायिक सेवा पहल, भारत की प्रगति के प्रति जुनून और हमारी संस्कृति में गहरी रुचि के लिए याद किया जाएगा. मुझे उनके साथ अपनी बातचीत याद है. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ऊँ शांति.
पढ़ें- स्त्री रोग विशेषज्ञ एसके भंडारी का निधन, भावुक हुईं प्रियंका
मीडिया हाउस के विकास में नई ऊर्जा का संचार करने का श्रेय
उन्होंने 2000 में मिलेनियम वर्ल्ड पीस समिट में संयुक्त राष्ट्र में भी भाषण दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के मालिक बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड की अध्यक्ष के रूप में उन्हें भारत के सबसे बड़े मीडिया हाउस के विकास में नई ऊर्जा का संचार करने का श्रेय दिया जाता है.
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी जताया दुख
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने जताया शोक
पूर्व क्रिकेटरसचिन तेंडुलकर ने जताया शोक
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शोक जताया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंदु जैन के निधन पर शोक जताया और कहा कि राष्ट्र निर्माण की उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा बोले- हमेशा उन्हें स्प्रिचुअल लीडर की तरह देखा
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने व्यक्त किया शोक
राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम सचिन पायलट ने दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस व्यक्त किया दुख
इंदु जैन के निधन से काफी दुखी हूं- CM केजरीवाल
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, इंदु जैन के निधन से काफी दुखी हूं. परोपकार संबंधी कार्यों तथा राष्ट्र निर्माण को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.
पढ़ें- मंत्री केटीआर ने ट्विटर पर कोरोना के सवालों का जवाब दिया
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जताया दुख
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जैन के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने ट्वीट किया, विनीत आपके लिए बेहद दुखी हूं. मुझे कई बार निजी तौर पर भी उन्होंने अपना आर्शीवाद दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति.
विनीत, इंदु जैन के बेटे हैं.
अभिनेता रितेश देशमुख ने भी दीश्रद्धांजलि