ETV Bharat / bharat

दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प, तीन घायल - तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झगड़े

जेलों में कैदियों के बीच झगड़े की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है. तिहाड़ जेल में एक बार फिर कैदियों के बीच खून-खराबा हो गया.

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झगड़े में हुई ब्लेडबाजी
तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झगड़े में हुई ब्लेडबाजी
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 11:27 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 12:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प में तीन कैदी घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना शनिवार की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) पहुंची.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें पिंकू (24), सुनील शेरावत (32) और सन्नी (32) की ‘मेडिको लीगल केस’ (एमएलसी) रिपोर्ट मिली है. उनके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. 'मेडिको लीगल केस' उस रिपोर्ट को कहते हैं, जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञ किसी कानूनी मामले में, शरीर पर लगी चोट की जानकारी देता है.

पिंकू और सुनील को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुनील का बयान भी दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि सेंट्रल जेल के कारागार नंबर-1 के उपाधीक्षक की शिकायत के बाद हरि नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) , 324 (धारदार हथियार से चोट पहुंचाना) और 34 (साझा इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में रोहित कपूर, राजेश, सुनील शेरावत और संदीप दलाल का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है, जो कारागार नंबर-1 की कोठरी नंबर-2, वार्ड नंबर-7 में बंद हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प में तीन कैदी घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना शनिवार की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) पहुंची.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें पिंकू (24), सुनील शेरावत (32) और सन्नी (32) की ‘मेडिको लीगल केस’ (एमएलसी) रिपोर्ट मिली है. उनके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. 'मेडिको लीगल केस' उस रिपोर्ट को कहते हैं, जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञ किसी कानूनी मामले में, शरीर पर लगी चोट की जानकारी देता है.

पिंकू और सुनील को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुनील का बयान भी दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि सेंट्रल जेल के कारागार नंबर-1 के उपाधीक्षक की शिकायत के बाद हरि नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) , 324 (धारदार हथियार से चोट पहुंचाना) और 34 (साझा इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में रोहित कपूर, राजेश, सुनील शेरावत और संदीप दलाल का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है, जो कारागार नंबर-1 की कोठरी नंबर-2, वार्ड नंबर-7 में बंद हैं.

Last Updated : Oct 25, 2021, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.