इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में खुशखबरी सामने आई है. संग्रहालय में मौजूद बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है. सबसे खास बात यह है कि 4 में से एक शावक सफेद रंग का है. गुरुवार को प्राणी संग्रहालय में रैबीज के चलते 6 भेड़ियों की मौत का मामला सामने आया था. इससे प्रबंधन मायूस नजर आ रहा था. अब 4 शावकों के जन्म के बाद प्रबंधन में खुशी की लहर है.
बाघों के कुनबे में इजाफा : प्राणी संग्रहालय में बाघों के कुनबे में शुक्रवार को इजाफा हो गया. इससे अब इनकी संख्या बढ़कर 12 पर पहुंच गई है. पहले बाघों की संख्या 8 थी. सफेद रंग का शावक होना प्राणी संग्रहालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि बाघिन जमुना की व्हाइट मेल के साथ ब्रीडिंग होना प्रबंधन के लिए एक अच्छी खबर है. वर्तमान में जमुना की उम्र नौ साल है, शावकों को मां के पास रखा गया है. सभी की हालत ठीक है.
ये भी पढ़ें - Panna Tiger Reserve: बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म, देखें वीडियाे