ETV Bharat / bharat

एक साल के बच्चे समेत यूपी के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, जा रहे थे कन्याकुमारी

Road Accident, Road Accident in Tamil Nadu, तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक साल का बच्चा भी शामिल था. 30 लोगों का एक समूह तमिलनाडु घूमने के लिए आया था और रामेश्वरम से कन्याकुमारी जा रहा था. इस दौरान इनकी मिनी बस एक ट्रक से टकरा गई.

bus accident
बस एक्सीडेंट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 12:50 PM IST

थूथुकुडी: उत्तर प्रदेश के 30 पर्यटकों के एक समूह के लिए दक्षिण तमिलनाडु की यात्रा घातक साबित हुए. ये सभी यात्री एक मिनी बस से तमिलनाडु की ओर जा रहे थे, इसी दौरान थूथुकुडी-तिरुनेलवेली राजमार्ग पर वल्लान्नाडु सब-स्टेशन के पास तड़के एक टिपर ट्रक उनकी मिनी बस टकरा गई. यह समूह, रामेश्वरम में विभिन्न स्थानों में घूमने के बाद, शनिवार रात रामेश्वरम से कन्याकुमारी के लिए निकले थे.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह 2 बजे के आसपास हुआ, जब एक टिप्पर लॉरी, गलत दिशा में आ रही थी और यात्रियों की मिनी बस से सामने से टकरा गई, जिससे वह खाई में जा गिरी. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में उत्तर प्रदेश के चरणपुर जिले की सुमन और पार्वती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों में श्री नाम का एक साल का बच्चा भी शामिल था, जिसे नेल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी तूतीकोरिन जिले की मुरप्पानाडु थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक बच्चे सहित अन्य मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है.

थूथुकुडी: उत्तर प्रदेश के 30 पर्यटकों के एक समूह के लिए दक्षिण तमिलनाडु की यात्रा घातक साबित हुए. ये सभी यात्री एक मिनी बस से तमिलनाडु की ओर जा रहे थे, इसी दौरान थूथुकुडी-तिरुनेलवेली राजमार्ग पर वल्लान्नाडु सब-स्टेशन के पास तड़के एक टिपर ट्रक उनकी मिनी बस टकरा गई. यह समूह, रामेश्वरम में विभिन्न स्थानों में घूमने के बाद, शनिवार रात रामेश्वरम से कन्याकुमारी के लिए निकले थे.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह 2 बजे के आसपास हुआ, जब एक टिप्पर लॉरी, गलत दिशा में आ रही थी और यात्रियों की मिनी बस से सामने से टकरा गई, जिससे वह खाई में जा गिरी. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में उत्तर प्रदेश के चरणपुर जिले की सुमन और पार्वती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों में श्री नाम का एक साल का बच्चा भी शामिल था, जिसे नेल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी तूतीकोरिन जिले की मुरप्पानाडु थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक बच्चे सहित अन्य मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.