ईटानगर : मणिपुर में घात लगाकर किए गए हमले में कर्नल रैंक के अधिकारी सहित असम राइफल के पांच कर्मियों की मौत के बाद सोमवार को अर्द्धसैनिक बल ने अलगाववादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग) के तीन उग्रवादियों को मार गिराया है.
लोंगडिंग के उपायुक्त बानी लेगो ने बताया कि असम राइफल ने सुबह करीब आठ बजे जिले के वक्का सर्किल पर खोगला गांव में विद्रोहियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि घटना में असम राइफल का एक जवान भी घायल हुआ है.
ये भी पढ़ें - मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले में रायगढ़ के कर्नल विप्लव शहीद, बेटे-पत्नी की भी मौत
उपायुक्त ने बताया कि जिला पुलिस के कुछ अधिकारी म्यांमार की सीमा से सटे गांव में गए और विद्रोहियों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा.उन्होंने बताया कि मारे गए विद्रोहियों की पहचान अभी होनी है. इस संबंध में और जानकारी की प्रतीक्षा है.
मणिपुर के चूड़ाचन्द्रपुर जिले में चरमपंथियों द्वारा शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल के अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटे तथा बल के चार अन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी.
(पीटीआई-भाषा)