श्रीनगर : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चांदपुरा गांव में सोमवार की शाम भारी बारिश के दौरान एक ईंट भट्ठे पर बादल फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. ये मजदूर उत्तर प्रदेश के थे. बताया जाता है करीब शाम 5 बजे से भारी बारिश के दौरान यह हादसा हुआ.
बडगाम पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के चांदपुरा गांव में भारी बारिश और आकाशीय बिजली के दौरान बादल फटने से बीडीबी नामक ईंट भट्ठे में काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गयी. मजदूरों को बडगाम जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मजदूरों की मृत मजदूरों की पहचान बरेली (उत्तर प्रदेश) के सलीम (45), कैथर (20) और मुहम्मद रईस के रूप में की है.
ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश के कई जगह भारी बारिश, फसलों को नुकसान