श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवारा इलाके में गुरुवार को ईटीवी भारत के रिपोर्टर समेत तीन पत्रकारों के साथ सुरक्षाबलों ने मारपीट की. तीनों पत्रकार जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पांचवें चरण को कवर कर रहे थे.
अनंतनाग से ईटीवी भारत के रिपोर्टर फैयाज अहमद ने बताया कि दो अन्य पत्रकारों के साथ मुदासिर कादरी और जुनैद रफीक को सुरक्षाबलों ने रिपोर्टिंग के दौरान पीटा.
उन्होंने आगे कहा कि जब वह पीएजीडी के उम्मीदवार से बाइट ले रहे थे, जो यह दावा कर रहा था कि उसे वोट डालने की अनुमति नहीं दी गई. इसकी जानकारी के लिए पुलिस अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने उन्हें पीटा. पुलिस ने हमारे उपकरण भी जब्त कर लिए हैं.
इस घटना में जुनैद रफीक बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में बात करने के लिए एसएसपी अनंतनाग संदीप चौधरी और डीसी अनंतनाग केके सिद्दा ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का पांचवा चरण, 11 बजे तक 26.54 फीसद हुई वोटिंग
इस मामले पर आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि वह मामले का पता लगाएंगे और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
कश्मीर प्रेस क्लब ने दक्षिण कश्मीर में पुलिस द्वारा तीन पत्रकारों की पिटाई की निंदा की. एक बयान में कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस घटना की गहन जांच का जानी चाहिए. यह प्रेस की स्वतंत्रता की अवहेलना है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया है कि वे ऐसी घटनाओं पर ध्यान दें और संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें.