अमरावती : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक कार के नहर में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. कार में पांच लोग सवार थे.
मामला जिले के अठरीपुरम मंडल, लोलाकुला का है.
जिसमें से एक शव को रेस्क्यू टीम ने बरामद किया है, वहीं दो की तलाश अब भी जारी है. ये हादसा तब हुआ जब ये सभी अठरीपुरम मंडल के एक मंदिर से लौट रहे थे.
पढ़ें : पलवल: सड़क पार कर रहे रेलवे कर्मचारी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत