ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: गढ़वा में डूबने से तीन बच्चों की मौत, इलाके में मचा कोहराम

झारखंड के गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत हो गई है. ये सभी बच्चे जिले में बकरी चराने गए थे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.

three children died in garhwa
three children died in garhwa
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 11:48 AM IST

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने गए गए हुए थे. इसी दौरान वे डैम में नहाने के लिए उतरे और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. तीनों मृतक बच्चे एक ही गांव और मोहल्ले के रहनेवाले थे.

यह भी पढ़ें: तालाब में डूबकर 3 स्कूली छात्राओं की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

यह ह्रदय विदारक घटना श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. तीनों मासूमों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है.

नहाने के दौरान डूबे बच्चे: जानकारी के अनुसार, गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर के रहने वाले पंकज उरांव, रूपा कुमारी और मुन्ना उरांव बकरी चराने के लिए शनिवार की सुबह घर से बाहर निकले थे. बकरी चराने के बाद तीनों बच्चे डैम में नहा रहे थे. इसी दौरान तीनों मासूम बच्चे डूबने लगे. पास ही मौके पर मौजूद महिलाओं ने बच्चों को डूबते हुए देखा. जिसके बाद महिलाओं ने शोर मचाया, लेकिन वहां कोई पुरुष मौजूद नहीं था, जिस कारण तीनों बच्चे डैम में डूब गए.

मशक्कत के बाद शव को निकाला गया बाहर: महिलाओं ने तत्काल फोन कॉल करके ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन वे तीनों बच्चों को बचा नहीं पाए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने डैम से तीनों बच्चों का शव बाहर निकाला है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. तीनों मृतको में मुन्ना उरांव जंगीपुर स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी श्रीबंशीधर नगर थाना की पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. तीनों मृतक बच्चे आदिवासी समुदाय के हैं. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. जंगीपुर डैम में करीब 8 से 10 सीट पानी है. जिसमें डूबने से यह हादसा हुआ है.

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने गए गए हुए थे. इसी दौरान वे डैम में नहाने के लिए उतरे और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. तीनों मृतक बच्चे एक ही गांव और मोहल्ले के रहनेवाले थे.

यह भी पढ़ें: तालाब में डूबकर 3 स्कूली छात्राओं की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

यह ह्रदय विदारक घटना श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. तीनों मासूमों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है.

नहाने के दौरान डूबे बच्चे: जानकारी के अनुसार, गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर के रहने वाले पंकज उरांव, रूपा कुमारी और मुन्ना उरांव बकरी चराने के लिए शनिवार की सुबह घर से बाहर निकले थे. बकरी चराने के बाद तीनों बच्चे डैम में नहा रहे थे. इसी दौरान तीनों मासूम बच्चे डूबने लगे. पास ही मौके पर मौजूद महिलाओं ने बच्चों को डूबते हुए देखा. जिसके बाद महिलाओं ने शोर मचाया, लेकिन वहां कोई पुरुष मौजूद नहीं था, जिस कारण तीनों बच्चे डैम में डूब गए.

मशक्कत के बाद शव को निकाला गया बाहर: महिलाओं ने तत्काल फोन कॉल करके ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन वे तीनों बच्चों को बचा नहीं पाए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने डैम से तीनों बच्चों का शव बाहर निकाला है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. तीनों मृतको में मुन्ना उरांव जंगीपुर स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी श्रीबंशीधर नगर थाना की पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. तीनों मृतक बच्चे आदिवासी समुदाय के हैं. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. जंगीपुर डैम में करीब 8 से 10 सीट पानी है. जिसमें डूबने से यह हादसा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.