आगरा: आगरा के जिला अस्पताल (Agra District Hospital) में एक भक्त लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर प्लास्टर कराने पहुंच गया. लेकिन जब चिकित्सक ने लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर करने से इनकार कर दिया तो भक्त नाराज हो गया. इतने में चिकित्सक उसे कुछ समझा पाते कि उसने अचानक ही अस्पताल के दीवार पर अपने सिर को दे मारा. इस दौरान सिर फटने से वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं, घटना के प्रकाश में आने के बाद हिंदू संगठन के हस्तक्षेप के बाद सीएमएस अशोक अग्रवाल ने खुद लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर कर पुजारी को संतुष्ट किया. हालांकि, इस बीच डॉक्टर के दर्द की दवा न देने पर पुजारी ने कहा कि भगवान को बहुत दर्द होगा.
पुजारी लेख सिंह ने बताया कि पिछले 35 साल से वे लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं. शुक्रवार सुबह 5 बजे लड्डू गोपाल को स्नान कराते वक्त उनके हाथ से लड्डू गोपाल छिटककर जमीन पर गिर गए और उनका हाथ टूट गया.सुबह 8 बजे से ही पुजारी लेख सिंह लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर कराने के लिए जिला अस्पताल में भटक रहे थे. वहीं, डॉक्टर ने भक्त को पागल कहकर वहां से भगाया दिया. लेकिन उक्त मामले के प्रकाश में आने के बाद हिंदू महासभा के हस्तक्षेप के बाद लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर हो सका.
इसे भी पढ़ें -हमीरपुर के अवनीश ने चेन लॉक से बनाई प्रधानमंत्री की अनूठी तस्वीर, जताई मिलने की इच्छा
पुजारी लेख सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही जिला अस्पताल में लड्डू गोपाल के नाम से पर्चा बनवाने के बाद जब वे डॉक्टर के पास लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर कराने पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें पागल कह कर भगा दिया. कह दिया कि हम प्लास्टर नहीं करेंगे.
खैर, जब मामले की जानकारी हिंदू महासभा के लोगों को हुई तो वे सभी सीएमएस के पास पहुंचे और उनकी मौजूदगी में सीएमएस ने लड्डू गोपाल का खुद प्लास्टर किया. सीएमएस अशोक अग्रवाल ने बताया कि पुजारी हार्ट के मरीज हैं और उनकी स्थिति देखकर तरस आ गया. जिस कारण उन्होंने लड्डू गोपाल का प्लास्टर कर पुजारी को संतुष्ट करने की कोशिश की.