ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा का आरोपी 1 लाख का इनामी लक्खा ने वीडियो जारी कर किया ये एलान - अंबाला किसान समर्थन लख्खा सिधाना

दिल्ली हिंसा का मुख्य आरोपी लक्खा सिंह सिधाना फेसबुक पर लाइव आया. उसने पंजाब की जनता से अपील की कि दस अप्रैल को केएमपी रोड दिल्ली को बंद करने के समर्थन में बड़ी संख्या में पहुंचें. वहीं, अंबाला के जलवेडा गांव के नवनीत सिंह ने अंबाला के किसानों को सिधाना का स्वागत करने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर...

लक्खा सिंह सिधाना फेसबुक पर लाइव
लक्खा सिंह सिधाना फेसबुक पर लाइव
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 11:02 PM IST

अंबाला : लाल किले पर 26 जनवरी को हुई हिंसा का मुख्य आरोपी लक्खा सिंह सिधाना बुधवार रात को सोशल मीडिया पर लाइव हुआ. लक्खा ने लाइव आकर पंजाब के लोगों से अपील की कि वे कृषि कानूनों के विरोध में दस अप्रैल को केएमपी रोड दिल्ली को बंद करने के समर्थन में बड़ी संख्या में पहुंचे. लक्खा ने कहा कि वह भी अपने साथियों के साथ नौ अप्रैल को मस्तुआणा से दिल्ली पहुंच जाएगा.

वहीं, अंबाला के जलवेडा गांव के नवनीत सिंह ने अंबाला के किसानों से लक्खा का स्वागत करने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने-अपने वाहन लेकर लक्खा के काफिले में शामिल हों.

लक्खा सिंह सिधाना फेसबुक पर लाइव

ये भी पढ़ें: FCI ने खोली गोपाल राय की पोल, कहा- दिल्ली में गेहूं खरीदने को बनाए गए तीन केंद्र

लक्खा पर एक लाख का इनाम

बता दें कि लक्खा सिंह सिधाना गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. इससे पहले कुंडली बॉर्डर से खुला एलान किया गया था कि किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए लक्खा की मदद ली जाएगी.

बुधवार देर रात लाइव हुए वीडियो में लक्खा कह रहा है कि कृषि कानूनों के विरोध में अकेला किसान नहीं, बल्कि हर वर्ग के लोग आंदोलन में शामिल हैं. तीनों कृषि कानून किसानों के लिए खतरनाक हैं, साथ में हर छोटे-बडे़ व्यापारी पर भी बुरा असर पड़ेगा.

अंबाला : लाल किले पर 26 जनवरी को हुई हिंसा का मुख्य आरोपी लक्खा सिंह सिधाना बुधवार रात को सोशल मीडिया पर लाइव हुआ. लक्खा ने लाइव आकर पंजाब के लोगों से अपील की कि वे कृषि कानूनों के विरोध में दस अप्रैल को केएमपी रोड दिल्ली को बंद करने के समर्थन में बड़ी संख्या में पहुंचे. लक्खा ने कहा कि वह भी अपने साथियों के साथ नौ अप्रैल को मस्तुआणा से दिल्ली पहुंच जाएगा.

वहीं, अंबाला के जलवेडा गांव के नवनीत सिंह ने अंबाला के किसानों से लक्खा का स्वागत करने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने-अपने वाहन लेकर लक्खा के काफिले में शामिल हों.

लक्खा सिंह सिधाना फेसबुक पर लाइव

ये भी पढ़ें: FCI ने खोली गोपाल राय की पोल, कहा- दिल्ली में गेहूं खरीदने को बनाए गए तीन केंद्र

लक्खा पर एक लाख का इनाम

बता दें कि लक्खा सिंह सिधाना गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. इससे पहले कुंडली बॉर्डर से खुला एलान किया गया था कि किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए लक्खा की मदद ली जाएगी.

बुधवार देर रात लाइव हुए वीडियो में लक्खा कह रहा है कि कृषि कानूनों के विरोध में अकेला किसान नहीं, बल्कि हर वर्ग के लोग आंदोलन में शामिल हैं. तीनों कृषि कानून किसानों के लिए खतरनाक हैं, साथ में हर छोटे-बडे़ व्यापारी पर भी बुरा असर पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.