नागौर. पादूकलां में तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. जब घर में सो रहे दंपती के साथ ही 15 साल की किशोरी के कत्ल की वारदात सामने आई है. मृतक किशोरी दिव्यांग बताई गई है. जानकारी के मुताबिक तीनों पर कुल्हाड़ी से वार किए गए हैं. राजस्थानी पुलिस के मुताबिक हत्यारा परिवार का परिचित ही हो सकता है. पुलिस ने मृतक के बेटे दिलीप सिंह को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद आरोपी ने सरेंडर कर दिया था.
तिहरे हत्याकांड से मची सनसनी : पादू थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के मुताबिक कस्बे के रहने वाले दिलीप सिंह, उसकी पत्नी राजेश कंवर और बेटी प्रियंका पर नींद में धारदार हथियार से हमला कर उनका कत्ल कर दिया गया. रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस शुरुआती तौर पर घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण मान रही है. पटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध को तमाम पहलुओं के आधार पर डिटेन कर कड़ाई से पूछताछ कर रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा.
पढ़ें : राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, अन्य पुलिस सूत्रों ने भी बताया कि प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में ये मामला पारिवारिक विवाद का सामने आया है. बेटे पर ही कुल्हाड़ी से वार कर ह्त्या का संदेह है. बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इन्वेस्टिगेशन की जा रही है.
एसपी नारायण टोगस पहुंचे पादूकलां : फिलहाल, मामले की जानकारी मिलने के बाद नागौर एसपी नारायण टोगस पादूकला पहुंचे हैं और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं. नारायण टोगस ने बताया कि तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है और आरोपी ने थाने आकर खुद सरेंडर किया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ चली रही है कि आखिर उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आरोपी की मानसिक हालत स्थिर नहीं है. अभी भी उसे इस हत्याकांड को अंजाम देने पर कोई ग्लानि महसूस नहीं हो रही है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जब जांच की तो सामने आया कि उसने सुसाइड अटेम्प्ट के बारे में कई बार सर्च किया और खुद ने भी संभवत: आत्महत्या की कोशिश की थी. साथ ही परिवार को भी खत्म करने की सोची थी. संभवत: इसी कारण उसने पूरे परिवार की हत्या की है.
वहीं, घटना के बाद मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू भी पादूकलां पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की. साथ ही पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए के मामले की निष्पक्षता के साथ जांच की जाए और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाए.
गांव और कस्बा हुआ बंद : तीहरे हत्याकां के बाद पादूकलां कस्बा पूरी तरह से बंद है. फिलहाल, गांव वाले पुलिस थाने के सामने इकट्ठा हुए हैं. इसके अलावा कस्बे व गांव को लोग मोर्चरी के बाहर भी खड़े हैं. पूरे गांव में यही चर्चा है कि आखिर यह मर्डर क्यों हुआ है.