आगरा: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे(coonoor helicopter crash) में जान गंवाए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आगरा पहुंच गया है. आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर वायुसेना और सेना के जवान उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद विंग कमांडर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए न्यू आगरा के सरन नगर स्थित पैतृक आवास पर लाया जाएगा, जहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ताजगंज श्मशान घाट पर ले जाया जाएगा. जिसकी जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
बता दें कि न्यू आगरा के सरन नगर निवासी 42 वर्षीय विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर में मातम है. हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को आसमान में ही तकनीकी खराबी आने से दुर्घटना का शिकार हो गया था. हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सेना के अफसर सवार थे. हादसे में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के साथ सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य अफसर जान गंवाए थे. बेटे के निधन से बेकरी कारोबारी सुरेंद्र सिंह चौहान गुमसुम हो गए हैं. बेटे की याद में उनकी आंख से आंसू रूक नहीं रहे हैं.
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की सादगी और जांबाजी का हर कोई कायल है. जहां परिजन और रिश्तेदार रुंधे गले से उसकी बचपन की यादों में बार-बार याद कर रहे हैं तो स्थानीय लोग उनकी जिंदादिली और मोटिवेशनल बातों को करते नहीं थकते हैं. वहीं, इससे पहले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को सांत्वना और शोक व्यक्त करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी खुद आगरा उनके घर पहुंचे. केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ ही भाजपा के तमाम विधायक और नेता शहीद के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर चुके हैं.